वेतन में डी.ए कटौती से स्वास्थ्य कर्मी नाराज

Bareilly Zone

Arya TV hardoi
अशोक कुमार पत्रकार हरदोई

हरदोई में जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर स्वास्थ्य कर्मियों ने दिन में कैंडल मार्च निकाला और वेतन में डी.ए कटौती को लेकर नाराजगी जताई और सीएमओ के माध्यम से एक ज्ञापन भी भेजा और कहाकि उनके साथ यह अन्याय है।जिला अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों ने जिला अस्पताल गेट पर प्रदर्शन किया और कैंडल जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।यहां कर्मियों ने कहाकि सरकार ने उनके साथ अन्याय किया है। स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन सीएमओ के माध्यम से भेजा।बतादें की सीएम ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन 2 की गंभीरता को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है।

प्रदेश सरकार ने प्रदेश कर्मचारियों का जनवरी से प्रस्तावित महंगाई भत्ता व पेंशनरों का महंगाई राहत रोकने की घोषणा की है। साथ ही सरकार ने छह तरह के भत्ते भी स्थगित कर दिए हैं। इसे 31 मार्च 2021 तक स्थगित रखा जाएगा। इसमें मंहगाई भत्ता विभागीय भत्ते, सचिवालय भत्ता, पुलिस भत्ता भी शामिल हैं। अब कर्मचारियों और पेंशनरों को डीए भी नहीं मिलेगा। एक जनवरी 2020 से जून 2021 तक डीए बंद रहेगा।