श्रमिकों के रोजगार की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई

Bareilly Zone

अशोक कुमार ब्यूरों चीफ हरदोई

हरदोई। कोविड-19 से प्रभावित तथा महानगरों से पलायन कर ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले श्रमिकों को भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार गांव में ही रोजगार प्रदान करनेे तथा श्रमिकों की सुविधा हेतु डी0आर0डी0ए0 स्थिति मनरेगा सेल में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है उक्त कन्ट्रोल का नम्बर 05852-235027 आवंटित किया गया है। यह कन्ट्रोल रूम प्रातः 08ः00 बजे से सांयकाल 08ः00 बजे तक कार्य करेगा।

कन्ट्रोल रूम में प्रातः 08ः00 बजे से 02ः00 बजे तक महेन्द्र मिश्रा, लेखाकार मनरेगा सेल मोबाइल नं0 7007105005 एवं अपरान्ह 02ः00 बजे से सांयकाल 08ः00 बजे तक मनीष तिवारी, कनिष्ट सहायक मनरेगा सेल मो0नं0 9140987068 की ड्यूटी लगायी गयी है। जनपद का कोई भी मनरेगा के अन्तर्गत काम करने का इच्छुक व्यक्ति लैण्डलाइन नं0 05852-235027 अथवा सम्बन्धित कार्मिकों के मो0नं0 पर कार्य की मांग नोट करा सकता है।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपयुक्त, मनरेगा को निर्देशित किया गया कि जनपद स्तर पर प्राप्त होने वाली मांग को सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को तुरन्त अवगत कराते हुए नियमानुसार रोजगार उपलब्ध करायें तथा कितनी मांग प्राप्त हुए उसके सापेक्ष कितने को रोजगार उपलब्ध कराया गया की दैनिक सूचना उन्हे उपलब्ध करायी जाये।