बिलग्राम-सीओ व कोतवाल ने बाइक पर फोर्स के साथ किया गश्त

Bareilly Zone UP

हरदोई: लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस धीरे-धीरे सख्त कदम उठाने लगी है। शनिवार को बिलग्राम सीओ शिवराम कुशवाहा व कोतवाल अमरजीत सिंह ने मैन चौराहे पर पुलिस बल को बुला लिया। इसके बाद लगभग एक साथ 50 बाइक सवार पुलिसकर्मी नगर के मोहल्ले-मोहल्लों में गश्त करने निकले। गलियों में घूम रहे लोगों को घरों के अंदर रहने की चेतावनी दी गई कि और कहा गया की बेवजह बाहर निकलेंगे तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाही की जाएगी। बिलग्राम सीओ शिवराम कुशवाहा ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सख्ती की जा रही है।

बेवजह सड़क पर घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाही करने का आदेश दिया गया है। शनिवार को गलियों में एक साथ पुलिस के पहुंचने से वहां हड़कंप मचा रहा। बिलग्राम सीओ शिवराम कुशवाहा ने बताया कि लॉक डाउन का समय पुनः दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है, ताकि लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें और आपसी दूरी बनाएं रखें। आवश्यकता की चीजें उन के घर पहुँच रहीं हैं, किसी भी तरह की अफवाह ना उड़ाएँ जिसको देखते हुए पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है ताकि अराजकतत्वों को कंट्रोल किया जा सके।