- लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह का स्थानांतरण
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह का स्थानांतरण के बाद विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि कुलसचिव डॉ. विनोद सिंह बेहद कर्मठ और पूर्ण मनोयोग से काम करने वाले व्यक्ति हैं और इन्होंने पूरे बुद्धिमानी के साथ अपना कार्य किया। हमें आशा है कि डा विनोद सिंह आगे भी ऐसा ही कार्य करते रहेंगे। हम सब की तरफ से उनको ढेर सारी शुभकामनाएं।
इस कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो. मनुका खन्ना, पूर्व प्रति कुलपति प्रो. अरविन्द अवस्थी, परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी, कुलानुशासक प्रो. राकेश द्विवेदी, डीन एडमिशन प्रो. वी के शर्मा, समन्वयक प्रवेश प्रो. पंकज माथुर,अवैतनिक पुस्तकालयाध्यक्ष प्रो. केया पांडेय, लूटा महामंत्री डॉ. अनित्य गौरव और शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।