BBAU के कुलपति प्रो. एन. एम. पी. वर्मा बने उत्तर प्रदेश- उत्तराखंड इकोनॉमिक ऐसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष

Lucknow

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन. एम. पी. वर्मा को तीन वर्षों के लिये उत्तर प्रदेश- उत्तराखंड इकोनॉमिक ऐसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। विश्वविद्यालय में आयोजित उत्तर प्रदेश- उत्तराखंड इकोनॉमिक ऐसोसिएशन की 19वीं राष्ट्रीय वार्षिक संगोष्ठी के दौरान गठित जनरल बॉडी मीटिंग में हुयी निर्वाचन प्रक्रिया के पूर्ण होने के पश्चात प्रो. एन. एम. पी. वर्मा को यह जिम्मेदारी दी गई।
यह संगठन उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड दोनों राज्यों में अर्थशास्त्र को बढ़ावा देने के लिए शिक्षाविदों, नीति निर्माताओं और शोध विद्वानों का एक प्रमुख पेशेवर संघ है। जिसका उद्देश्य भारत के समकालीन आर्थिक मुद्दों, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करना एवं साक्ष्य-आधारित नीति सुझाव प्रदान है। जिसके फलस्वरूप उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए शोध परियोजनाओं को लागू किया जा सके। इस अवसर पर विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, गैर शिक्षण संकाय एवं विद्यार्थियों ने माननीय कुलपति जी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।