- मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ.सशक्त सिंह प्रबंध निदेशक आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेजज उपस्थित रहे
- यूपी मुएथाई एसोसिएसन के अध्यक्ष दयाचन्द्र भोला और चैयरमेन डॉ.सयैद जुबैर रफत रिजवी ने शुभकानांए दी
- लखनऊ मुएथाई एसोसिएसन के महासचिव धर्मेन्द्र चौरसिया और कोषाध्यक्ष रोहित राजपॉल उपस्थित रहे
- राष्ट्रीय मुएथाई प्रतियोगिता में उ.प्र. के 31 खिलाड़ी व 5 अधिकारी हिस्सा लेंगे
लखनऊ। उ.प्र.ओपलम्पिक संघ द्वारा मान्यता प्राप्त एवं युनाईटेड मुएथाई एसोसिएसन इंडिया द्वारा संबद्ध यूपी मुएथाई एसोसिएसन रजि. के तत्वाधान में राज्य के 31 खिलाड़ी एवं 5 अधिकारी आगामी 16 से 22 जून 2022 तक मध्यप्रदेश के देवास में होने वाली राष्ट्रीय मुएथाई प्रतियोगिता 2022 में उ.प्र. का प्रतिनिधित्व लेंगे।

राष्ट्रीय मुएथाई प्रतियोगिता का आयोजन देवास स्थित तुकोराव जी पवार स्टेडियम में युनाइटेड मुएथाई एसोसिएसन इंडिया जो कि इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ मुएथाई एसोसिएसन (अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक संघ द्वारा मान्यता प्राप्त) से संबद्ध है के तहत मध्यप्रदेश स्टोपर्स मुएथाई एसोसिसन द्वारा किया जायेगा जिसमें देशभर के लगभग 850 खिलाड़ी एवं 75 अधिकारीगण हिस्सा लेंगे। उ.प्र. में मुएथाई खेल के संस्थापक एवं यूपी मुएथाई एसोसिएसन के अध्यक्ष दयाचन्द्र भोला ने जानकारी देते हुए बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन आगामी विश्व मुएथाई प्रतियोगिता हेतु किया जाएगा।

यू.पी. मुएथाई एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. सयैद जुबैर रफत रिजवी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और आशा जताई है कि उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्णीम सफलता प्राप्त कर राज्य का नाम रौशन करेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों एवं अधिकारियों के नाम निम्न प्रकार हैं:—

लखनऊ से लकी सिंह, ऋषि मौरया, अभय चौरिसया, रितीका, यश विमल, शिवाय भार्गव अक्श चौपड़ा, साहिल वर्मा, प्रियंका, ज्योति बुसरा प्रवीन, अंकित गौतम, सुशील कुमार सन्नी, पार्वती एवं आशीष सिंह।
झांसी से जुबेर अहमद खान, यश यादव, झलक साहू नितेश साहू, सौम्या एवं पलक साहू।
मुरादाबाद से आरना सक्सेना, जनमय सिंह एवं रोहित कुमार।
वाराणसी से अन्नत गौतम, स्वाती झा, कृष्णा कुमार प्रजापति।
गाजियाबाद से निखिल कुमार एवं सुजल कुमार।
जबकि अधिकारियों में यू.पी. मुएथाई एसोसिएशन के अध्यक्ष दयाचन्द्र भोला (अंतरराष्ट्रीय रेफरी एवं जज) , संजीव यादव (झांसी) टीम लीडर रोहित रापॉल (लखनऊ), टीम कोच, हिमांशु विश्वकर्मा (वाराणसी), टीम मैनेजर एवं शालिनी सिंह (चंदोली) रैफरी व जज।
यूपी मुएथाई टीम के रावाना होने से पूर्व लखनऊ में यूपी मुएथाई एसोसिएसन के चैयरमेन डॉ.सयैद जुबैर रफत रिजवी ने लखनऊ के चयनित खिलाड़ियो का एक समारोह में अभिनंदन कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ.सशक्त सिंह प्रबंध निदेशक आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेजज लखनऊ ने खिलाड़ियो का उत्साह बढ़ाया और बधाई दी। कार्यक्रम में लखनऊ मुएथाई एसोसिएसन के महासचिव धर्मेन्द्र चौरसिया एवं कोषाध्यक्ष रोहित राजपॉल उपस्थित रहे।