लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में आज दिन भर हुई चेकिंग, मारपीट के आरोपी 2 और छात्र गिरफ्तार

# Lucknow

(www.arya-tv.com)  लखनऊ विश्वविद्यालय में बुधवार को कैंटीन में हुई मारपीट के बाद अब विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आया हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय ने परिसर में सभी कैंटीनों में किसी भी तरह की पार्टी पर प्रतिबंध लगा दिया है। बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

गुरुवार को विश्वविद्यालय प्रशासन की टीमों ने दौरा कर स्टूडेंट्स के परिचय पत्र देखे। वही मारपीट के आरोपी 2 और छात्रों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।

जारी हुआ आदेश

कुलानुशासक प्रो. राकेश द्विवेदी ने बताया कि पूरे परिसर में बाह लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही विश्वविद्या की किसी भी कैंटीन में अब किसी भी तरह को कोई पार्टी नहीं होगा । अगर कोई पार्टी आयोजित करता है तो कैंटीन संचालक को इसकी सूचना कुलानुशासक को देनी होगी। ऐसा न करने पर कैंटीन आवंटन रद्द कर दिया जाएगा। यही नहीं हर कैंटीन में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सीसीटीवी कैमरों से रिकार्डिंग की व्यवस्था की गई है। कैंटीन के आसपास कोई दोपहिया या चार पहिया वाहन नहीं खड़ा होगा। किसी भी कैण्टीन में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।

पूरे परिसर में चला चेकिंग अभियान

लखनऊ विश्वविद्यालय में बुधवार की घटना को देखते हुए पूरे परिसर में चेकिंग अभियान चला । विश्वविद्यालय प्रशासन की टीमों ने पूरे परिसर में दौरा कर हर विद्यार्थी का परिचय पत्र देखा। जिसके पास परिचय पत्र नहीं था उसे परिसर के बाहर कर दिया गया।

गुरुवार को हुई 2 और गिरफ्तारी

लखनऊ विश्वविद्यालय में जन्मदिन पार्टी के दौरान हुये विवाद में छात्र अभिराज सिंह को चाकू और सूजा घोंप कर जानलेवा हमले करने के आरोपित दो छात्रों को हसनगंज पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा बवाल में शामिल अन्य छात्रों को भी चिन्हित कर लिया गया है। इनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

बीए द्वितीय वर्ष के छात्र अश्मित पटेल ने मुकदमा दर्ज कराया था कि वह बुधवार को विश्वविद्यालय की किशोरी कैंटीन में अपने दोस्त का जन्मदिन मना रहा था। इसी दौरान विवाद होने पर बीए तृतीय वर्ष के छात्र शांतनुराज सिंह, ऋषभ वर्मा और हरीश वर्मा ने अपने साथियों के साथ अभिराज की पिटाई कर दी थी। उसे सबके सामने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था।

अभिराज को चाकू और सूजा घोंप कर घायल कर दिया गया था। इस मामले में हसनगंज पुलिस की दो टीमों ने ताबड़तोड़ दबिश दी थी। इसके बाद ही घटना में शामिल चिनहट के तिवारीगंज निवासी सरैया मिश्र और अलीगंज निवासी शांतनु राज सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शांतनु वाराणसी का रहने वाला है। छात्र ऋषभ वर्मा समेत कई अन्य की तलाश की जा रही है। उधर पुलिस ने गुरुवार को भी हबीबुल्लाह छात्रावास पर कड़ी नजर रखी। अभिराज इसी हास्टल में रहता है। यहां के छात्र इस घटना को लेकर काफी गुस्से में हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की टीम ने भी गुरुवार को यहां के छात्रों से बात की थी और आश्वासन दिया था कि आरोपित छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।