(www.arya-tv.com) लखनऊ में बिजली अधिकारियों की उपभोक्ताओं के साथ मारपीट करने के घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में लखनऊ स्थित हाता नूरबेग के रहने वाले अच्छे मिर्जा के साथ मारपीट का मालमा सामने आया है।
आज सुबह जे० ई० राजेश सिंह और 19 विद्युत अधिकारियों ने अच्छे मिर्जा के घर जाकर पहले उसे धमकी दी और भी घर से बाहर बुलाया। अच्छे जैसे ही घर के बाहर आया तो विद्युत अधिकारियों ने उसके साथ गाली-गलौज करने लगे और मारपीट शुरू कर दी।
अच्छे मिर्जा ने बताया कि ये अधिकारी अपने पदों का गलत फायदा उठाते हैं। बिना किसी परमीशन के घर में आ जाते हैं तथा औरतों की इज्जत नहीं करते हैं औरतें किस वक्त अपने घरों में किस हाल में हैं, परन्तु ये लोग किसी की नहीं सुनते हैं।
अच्छे ने आगे कहा कि औरतों के हित के लिए बोलने पर हाथ उठाया और रिश्वत की मांग करने लगे। रिश्वत न देने पर मुझे जेल भेजने की धमकी भी दी।
पीड़ित ने यह भी कहा कि जे०ई राजेश ने मुझसे बोला और कहा कि तुमको जेल भेज देंगें। बबलू राशिद, प्रधान, तथा जे०ई० मुझे मार कर भाग गये। अच्छे मिर्जा ने मामले की जानकारी थाना सआदतगंज के थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत दे दी है और मदद की गुहार लगाई है।