MP पुलिस कॉन्स्टेबल का रिजल्ट जल्द होगा जारी, जानिए चयनित होने पर कितनी मिलेगी सैलरी

Education

(www.arya-tv.com) कर्मचारी चयन बोर्ड मध्य प्रदेश (ESBMP) की तरफ से जल्द ही एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 का रिजल्ट जारी किया जाएगा। ईएसबीएमपी ने मध्य प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबलों की कुल 7,090 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती अभियान की घोषणा की थी। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर सहित अन्य डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी।

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए 7 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर घोषित किया जाएगा। माना जा रहा है कि रिजल्ट अगले सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा।

हालांकि, रिजल्ट की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए।

सैलरी

एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए औसत वेतन पैकेज 3,50,000 रुपये से 4,00,000 रुपये प्रति वर्ष के बीच है। इसमें मूल वेतन भत्ते और अन्य लाभ भी शामिल हैं। वेतनमान को विभिन्न घटकों द्वारा वर्गीकृत किया गया है।

7वें सीपीसी प्रारंभिक एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल का मूल वेतन लगभग 19,500 रुपये है, जिसमें महंगाई भत्ता (डीए) शामिल है। मंहगाई भत्ता 6,630 रुपये या मूल वेतन का 34 प्रतिशत और हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) है जो चयनित शहर पर निर्भर करेगा।

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  • – सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • – इसके बाद मध्य प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल 2023 लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • – अब पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
  • – रिजल्ट सामने होगा।
  • – रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

मध्य प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल 2023 की लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।