प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के संग सहभोज कर लविवि के कुलपति ने मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

Lucknow
  • प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के संग सहभोज कर लविवि के कुलपति ने मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय  के समाज कार्य विभाग द्वारा संचालित पं. दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ द्वारा “सेवा और शिक्षा” के उत्सव  उज्जवल बचपन उन्नत ग्राम अभियान का शुभारंभ माननीय कुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ,  प्रो. आलोक कुमार राय द्वारा लखनऊ के विकास खंड- बक्शी का तालाब, ग्राम सोनवा के आंगनबाड़ी केंद्र पर किया गया। इसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के अंतर्गत भाऊ राव देवरस पीठ ने भी सहभागिता की।

कार्यक्रम मे बच्चों को संबोधित करते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन कल विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह के क्रम में किया गया, जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय तक ना पहुंच पाने वाले बच्चों से मिलने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन आज बच्चों के बीच स्वयं उपस्थित हुआ है। बच्चों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों यथा कविता वाचन, नृत्य, भाषण इत्यादि की प्रशंसा करते हुए कुलपति जी ने कहा कि छोटे बच्चों द्वारा की गई गतिविधियां अत्यंत ही मनमोहक है। बच्चों का देश के प्रधानमंत्री के प्रति अटूट प्रेम, उनकी श्रद्धा एवं बच्चों में देश प्रेम की भावना को प्रदर्शित करता है।

सेवा भाव से  प्रधानमंत्री के जन्म दिवस को बच्चों के साथ उत्साह पूर्वक कुलपति द्वारा केक काटकर मनाया गया। इसी क्रम में कुलपति  ने दोपहर का भोजन भी बच्चों के संग ही प्राथमिक विद्यालय में किया।

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा विश्वविद्यालय के 67वें दीक्षांत समारोह में लॉन्च किए गए उज्जवल बचपन उन्नत ग्राम अभियान के पोस्टर एवं पुस्तक नवांकुर का वितरण विद्यालय की शिक्षिकाओं के मध्य किया गया। कुलपति जी ने बच्चों को विश्वविद्यालय परिसर में आमंत्रित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाई गई प्रधानमंत्री जी की तस्वीर को कुलपति जी को उपहार स्वरूप दिया गया।

पं दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ के निदेशक प्रो. राकेश द्विवेदी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ द्वारा 5 ग्रामों को गोद लिया गया है, जिसके तहत उनके सर्वांगीण विकास का लक्ष्य रखा गया है ।  कार्यक्रम बच्चों के मध्य विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अपने संस्थागत सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन की ओर एक पहल है। डॉ. द्विवेदी ने यह आश्वासन दिया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ वर्ष भर निरंतर गोद लिए गए गांव के बच्चों के साथ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करता रहेगा।

उक्त कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति प्रो. मनुका खन्ना, प्रो. रूपेश कुमार एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों सहित विश्वविद्यालय शिक्षक, विभिन्न प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक समेत 200 बच्चे मौजूद रहे।