मैनेजमेंट कोर्सेज का जारी हुआ एग्जामिनेशन शेड्यूल; 16 जुलाई से एमबीए, 19 से बीकाम आनर्स की परीक्षाएं

Education Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ विश्वविद्यालय ने एमबीए, बीबीए और बीकाम आनर्स लास्ट सेमेस्टर एग्जामिनेशन शेड्यूल जारी किया है।मैनेजमेंट कोर्स के एमबीए (ह्यूमन रिसोर्स एंड इंडस्ट्रियल रिलेशन) फोर्थ सेमेस्टर, एमबीए (फाइनेंस एंड कंट्रोल) फोर्थ सेमेस्टर व एमबीए मार्केटिंग के एग्जाम 16 जुलाई से शुरु होंगी। वहीं, एमबीए (सीबीसीएस) लास्ट सेमेस्टर के एग्जाम 24 जुलाई व बीकाम आनर्स की 19 जुलाई से शेड्यूल है।

एग्जामिनेशन का डिटेल शेड्यूल यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर अपलोड कर दिया गया है।

तय हुआ एग्जामिनेशन शेड्यूल –

बीकाम आनर्स

  • डेट सब्जेक्ट
  • 19 जुलाई – गुड्स एंड सर्विस टैक्स इन इंडिया/आपरेशन रिसर्च,
  • 22 जुलाई – बिज़नैस पॉलिसी,
  • 24 जुलाई- गवर्नेंस एंड बिज़नैस एथिक्स/आर्गेनाइसेशनल बिहैवियर,
  • 27 जुलाई- कान्टेम्प्रेरी आडिट/आडिटिंग प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिस,
  • 29 जुलाई – कार्पोरेट एकांटेंसी/इंटरप्रिन्योरशिप एंड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट/मैनेजमेंट इन्फार्मेशन सिस्टम,
  • 31 जुलाई- फाइनेंशियल सर्विस/सर्विस एनालिसिस एंड पोर्टफोलियो/टैक्स प्लानिंग एंड मैनेजमेंटएमबीए (सीबीसीएस),
  • 24 जुलाई : कार्पोरेट इवोल्शन एंड स्ट्रैटिजिक इम्प्लीमेंटेशन,
  • 26 जुलाई-इंटरप्राइज परफॉर्मेंस मैनेजमेंट-सोशल इंटरप्रिन्योरशिप,
  • 27 जुलाई: सेल्स एंड डिस्ट्रिब्यूशन मैनेजमेंट/ वर्किंग कैपिटल मैनेजमेंट,-टैलेंट एक्यूजीशन एंड परफार्मेंश मैनेजमेंट,
  • 28 जुलाई : सर्विस एंड रिलेशनशिप मार्केटिंग/ फाइनेंशियल डिसिजन एंड एनालिसिस/ क्रास कल्चर मैनेजमेंट/मैनेजमेंट आफ ग्लोबल कम्पेंस
  • 29 जुलाई: सप्लाई चैन एंड वेंडर मैनेजमेंट/ कार्पोरेट फाइनेंसिएल रिपोर्टिंग एंड एनालिसिस/ लीगल फ्रेमवर्क फार एचआरएम-इंटरनेशनल लाजेस्टिक्स मैनेजमेंट
  • 30 जुलाई : इंडस्ट्रियल मार्केटिंग/ इंटरनेशनल फाइनेंशियल मैनेजमेंट/ह्यूमन रिसोर्स आडिट,
  • 31 जुलाई : मैनेजिंग रिटेल बिजनेस,
  • मैनेजमेंट कोर्स -एमबीए (मार्केटिंग), एमबीए (फाइनेंस एंड कंट्रोल)
  • डेट सब्जेक्ट
  • 16 जुलाई – स्ट्रैटिजिक मैनेजमेंट-2,
  • 17 जुलाई – मैनेजमेंट आफ फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस,
  • 19 जुलाई – परफार्मेंशन मैनेजमेंट,
  • 20 जुलाई – आर्गेनाइजेशनल इफेक्टिविनेस एंड चेंज,
  • 22 जुलाई – मर्चेंट बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज,
  • 23 जुलाई – ई-मार्केटिंग,
  • 24 जुलाई – इवेंट मार्केटिंग एंड मैनेजमेंट,
  • 26 जुलाई – लीडरशिप, कान्फलिक्ट रिसोलूशन एंड टीम बिल्डिंग,
  • 27 जुलाई – ब्रांड मैनेजमेंट,
  • 28 जुलाई – इंटरनेशनल मार्केटिंग, -रिसर्च प्रोजेक्ट/ बिजनेस प्लान
  • एमबीए एचआर-आईआर (ह्यूमन रिसोर्स एंड इंडस्ट्रियल रिलेशंस)
  • डेट सब्जेक्ट
  • 16 जुलाई – स्ट्रैटिजिक मैनेजमेंट-2,
  • 17 जुलाई – मैनेजमेंट आफ फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस,
  • 19 जुलाई – परफार्मेंशन मैनेजमेंट,
  • 20 जुलाई – आर्गेनाइजेशनल इफेक्टिविनेस एंड चेंज,
  • 22 जुलाई – मर्चेंट बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज,
  • 23 जुलाई – ई-मार्केटिंग,
  • 24 जुलाई – मैनेजरल कम्यूनिकेशन एंड पीआर,
  • 26 जुलाई – लीडरशिप, कान्फलिक्ट रिसोलूशन एंड टीम बिल्डिंग,
  • 27 जुलाई – ह्यूमन रिर्सोस डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग,
  • 28 जुलाई – इंटरनेशनल मार्केटिंग,
  • 29 जुलाई – मैनेजरियल काउंसलिंग, -रिसर्च प्रोजेक्ट/ बिजनेस प्लान

16 से 23 जुलाई तक होंगे बीबीए एग्जाम –

यूनिवर्सिटी में बीबीए के एग्जाम 16 से 23 जुलाई तक होंगे।इनमें बीबीए, बीबीए आइबी, बीबीए एमएस और एमबीए (5 ईयर) छठे सेमेस्टर एग्जाम भी शामिल है।