बहराइच में हाथी ने मचाया आतंक:जंगल से सटे गांव में घुसा हाथी, फूस के बने मकान को ढहाया; 3 लोग भगदड़ में गिरकर हुए घायल

Environment UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के एक गांव में हाथी ने उत्पात मचाया है। यह हाथी जंगल से निकलकर गांव में घुस गया। उसने गांव में मकान ढहाया और साथ ही खेतों को भी नुकसान पहुंचाया। विरोध करने पर उसने ग्रामीणों को दौड़ा लिया। वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद वापस हाथी को जंगल में खदेड़ा।

हाथी के हमले से दहशत में ग्रामीण
मामला कतर्निया घाट से सटे आंबा गांव का है। जहां रात में 1 बजे के आसपास एक हाथी जंगल से भागकर गांव में आ गया। वहां उसने लक्ष्मी नाम की एक महिला जो किसानी करती है उसका फूस का घर तोड़ डाला। घर में सामान को भी तहस-नहस कर दिया है। इसके अलावा मोहर्रम अली नाम के व्यक्ति के बांस के खेतों को नुकसान पहुंचाया है। उसके आतंक से परेशान लोगों ने जब शोर मचाकर उसे भगाना चाहा तो उसने उन्हें दौड़ा लिया। किसी तरह से ग्रामीण सुरक्षित स्थान पर पहुंचकर अपनी जान बचा सके है। हालांकि, गांव में भगदड़ मचने पर भागते समय मोहम्मद अली, उमेद व लक्ष्मी गिरकर घायल हो गए। घटना के बाद से गांव वाले दहशत में है।

वन विभाग ने फायरिंग कर हाथी को भगाया
इस घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पहले तो हाथी को भगाने की काफी कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। बाद में टीम ने फायरिंग कर उसे जंगल की ओर खदेड़ दिया है। डीएफओ आकाशदीप बाधवान ने बताया कि वन कर्मियों को गांव में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ग्रामीणों को भी अलर्ट रहने के लिए अपील किया गया है। जिस ग्रामीण का फूस का मकान क्षतिग्रस्त हुआ है। उसके नुकसान का आंकलन करके मुआवजा के लिए भेजा जाएगा।