भूल जाएँ सस्ते लोन आर बी आई करने जा रहा है ये बड़े बदलाव

# ## Business

(www.arya-tv.com)सस्ती ब्याज दरों का दौर जल्द खत्म हो सकता है, इस बात के संकेत डेट मार्केट दे रहा है। दरअसल, महंगाई में इजाफा होने के आसार को देखते हुए ट्रेडरों को लग रहा है कि रिजर्व बैंक मौद्रिक राहतों को उम्मीद से पहले वापस लेना शुरू कर सकता है। यह बात अलग है कि रिजर्व बैंक ने इसी महीने हुई पॉलिसी मीटिंग में अहम ब्याज दर नहीं बढ़ाने का संकेत दिया था।

महंगाई दर घटने का नाम नहीं ले रही

दुनियाभर के ट्रेडरों का मानना है कि सेंट्रल बैंकों को ब्याज दरों में अनुमान से ज्यादा तेजी से बढ़ोतरी करनी होगी। कोविड के दौरान बढ़ी महंगाई दर घटने का नाम नहीं ले रही है और उस पर काबू करने के लिए ब्याज दरों में इजाफा जरूरी है। देश में जरूरत का लगभग 85% ऑयल आयात किया जाता है और नोमुरा होल्डिंग्स के मुताबिक, इसमें तेजी रहने से अगले छह महीनों में महंगाई लगभग 1% तक बढ़ सकती है।

महंगाई का दबाव  घटा

वैसे देश में महंगाई का दबाव कुछ समय से घटा है, लेकिन अर्थशास्त्रियों का मानना है कि ऐसा ज्यादा समय तक नहीं चलेगा। उनके मुताबिक, ग्लोबल मार्केट में ईंधन के दाम में लगी आग के चलते महंगाई में दोबारा बढ़ोतरी शुरू हो सकती है। ये बातें रिजर्व बैंक की अगली पॉलिसी मीटिंग में अहम फैक्टर बन सकती हैं।

स्वॉप मार्केट की हलचल

PNB गिल्ट्स के सीनियर एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट विजय कुमार शर्मा के मुताबिक, ‘स्वॉप मार्केट की हलचल संकेत दे रही है कि RBI के अहम रेट महंगाई दर के मुकाबले से काफी कम है। आने वाले समय में महंगाई बढ़ सकती है, जिसके चलते ब्याज दरों में भारी बढ़ोतरी हो सकती है।’