रकुल प्रीत सिंह बोलीं- आज के समय में प्यार अपना मतलब खो चुका है

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) रकुल प्रीत सिंह हाल ही में सोफी चौधरी के शो वर्क इट अप में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने सोफी के साथ एक्सरसाइज करते हुए कई दिलचस्प बातें बताईं। इस दौरान रकुल ने कहा कि आज के समय में प्यार अपना मतलब खो चुका है। रकुल ने कहा, ‘मेरा किसी से अफेयर नहीं रहा और न है। मैं खुद को काम में बहुत व्यस्त रखती हूं। मैं सिंगल हूं।’

किसी पुरुष में उन्हें किन गुणों की तलाश है? यह पूछने पर रकुल ने कहा, ‘फ्रिवलस (ओछा) नहीं चाहिए, थोड़ा सा दिमाग होना चाहिए। मैं ऐसी हूं जो ऐसे इंसान से रिश्ता नहीं जोड़ सकती जो फिजूल के सवालों से परेशान करे। उसकी बातों का कोई मतलब होना चाहिए। दो लोगों में मेलजोल होना चाहिए। मुझे लगता है कि आज के समय में प्यार का कोई मतलब नहीं रह गया है।’

 पहले एक इंटरव्यू के दौरान रकुल ने कहा था, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं फिल्मों में काम करूंगी। मैं फिल्में देखकर बड़ी नहीं हुई। मैंने कभी यह नहीं सोचा था कि मुझे फिल्मों में काम करना है। यह खुलासा किया बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने।  वह कहती हैं,‘मेरे पिता आर्मी में थे, इसलिए मैं हर जगह घूमी हूं। घर में मुझे एक घंटे से अधिक टीवी देखने की इजाजत नहीं थी। लेकिन  हाई स्कूल में आने के बाद मैंने काफी फिल्में देखीं।  लेकिन फिर भी मेरा फिल्मों में आने का कोई प्लान नहीं था।

सबसे पहले मैंने अपना हाथ मॉडलिंग की तरफ बढ़ाया। शूट के एक हफ्ते बाद मेरी फोटो लोगों तक पहुंचने लगी और मुझे एक कन्नड़ फिल्म मिली। तब मुझे नहीं पता था कि साउथ की भी कोई फिल्म इंडस्ट्री है। मैंने अपनी पहली फिल्म (गिल्ली, 2009) की, तब मुझे एक कार खरीदनी थी। मुझे लगा कि काम कर लेना चाहिए, इतने पैसे तो मिल ही जाएंगे कि गाड़ी खरीद लूंगी।’