गन्ने के खेत में दौड़ाकर एनकाउंटर:25 हजार के इनामी को पुलिस ने रोका तो भागने लगा, पैर में मारी गोली

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) सहारनपुर में शनिवार सुबह पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर में 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने पैर में गोली मारकर पकड़ लिया। जबकि एक बदमाश भाग निकला। घटना थाना नानौता की है। एनकाउंटर से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा कि पुलिस और SOG की टीम गन्ने के खेत में दौड़ रही है।

पुलिस की टीम बार-बार कर रही है कि यहीं पर भागा है एक बदमाश। इसके बाद पुलिस ने एक बदमाश के पैर में गोली मारकर पकड़ लिया। गिरफ्तार बदमाश कुर्बान शामली के थानाभवन का रहने वाला है। वह लूटमार गैंग का सरगना बताया जा रहा है।

पुलिस ने रोका, तो फायरिंग की
SSP विपिन ताड़ा ने बताया, ”मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खुड़ाना मोड़ पर एक बाइक पर सवार दो बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही बदमाश ने बाइक की स्पीड़ तेज कर दी। 200 मीटर दूर जाने के बाद बाइक सवार बदमाश फिसल कर गिर गया। पुलिस को अपने करीब आता देखकर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं एक बदमाश फरार हो गया।”घर में घुसकर लूट की घटनाओं को अंजाम देता था SSP ने बताया, ”कुर्बान एक महीने से मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर में घर में घुसकर लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। उसके खिलाफ 9 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से काले रंग की बिना नंबर प्लेट की स्पलेंडर बाइक, तमंचा, जिंदा कारतूस ओर एक खोखा कारतूस बरामद किया है।”