लॉकडाउन 2 में आज से नरमी, NHAI ने शुरू की टोल की वसूली

# ## National

आर्य टीवी डेस्क। कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन 2 में सोमवार से थोड़ी नरमी दी जा रही है। NHAI ने टोल की वसूली चालू कर दी है। 20 अप्रैल से हर टोल टैक्स पर वसूली की जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन 2 के दौरान कहा था कि जिन इलाकों में मरीजों की संख्या कम होगी वहां 20 अप्रैल से थोड़ी छूट दी जा सकती हैं। आज 20 अप्रैल है इस बीच राष्ट्रीय हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की वसूली शुरू कर दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के मुताबिक आज से कुछ राज्यों में लॉकडाउन से छूट मिलने के आसार हैं। हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इक्का-दुक्का राज्यों को छोड़कर ज्यादातर राज्य ढील देने के मूड में नहीं हैं। गैर-कनटेनमेंट जोन यानी जिन जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं या जहां 10 से कम मरीज हैं वहां कुछ बेहद जरूरी उद्योग धंधों को छूट दी जा सकती है। केंद्र के निर्देशों के अनुसार राज्यों अपने जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा है। 10 या इससे अधिक कोरोना मरीजों वाले जिलों को रेड जोन में रखा गया है जहां लॉकडाउन के दौरान कोई रियायत नहीं मिलेगी।