पानी में भी कोविड-19 के विषाणु, एक अधिकारी ने की पुष्टि

# ## International

आर्य टीवी डेस्क। संक्रामक महामारी कोरोना का अब तक कोई कारगर इलाज नहीं मिल सका है। वहीं इसको लेकर खतरा और बढ़ गया है। फ्रांस की राजधानी पेरिस शहर में पानी में भी कोविड-19 के विषाणु पाए गए हैं। जी हां! शहर के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। यह खबर समूचे विश्व को मुश्किल में डाल सकती है।

अधिकारी सेलिया ब्लाउल ने बताया कि पेरिस के गैर पीने योग्य पानी में नए कोरोना वायरस के ‘माइनसक्यूल’ सूक्ष्म निशान पाए गए हैं। यह पानी सड़कों की सफाई आदि में इस्तेमाल किया जाता है। अधिकारी ने कहा कि फिलहाल पीने के पानी के दूषित होने का कोई खतरा नहीं है।

ब्लाउल ने बताया कि पेरिस जल प्राधिकरण की प्रयोगशाला ने राजधानी के चारों ओर से एकत्रित 27 नमूनों में से चार में वायरस की सूक्ष्म मात्रा का पता लगाया है। एहतियात के तौर पर इन केंद्रों को तत्काल बंद कर दिया गया। इसकी उच्च स्तरीय जांच की जा रही है।