स्वनिधि महोत्सव में स्ट्रीट वेंडर्स का मेला:10 से 50 हजार रुपए तक के बांटे गए लोन

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर नगर निगम में गुरुवार को स्वनिधि महोत्सव का आयोजन किया गया। नगर निगम व डूडा द्वारा प्रमिला सभागार में महोत्सव में हजारों की संख्या में स्ट्रीट वेंडर्स पहुंचे। उन्हें यूपीआई से होने वाले डिजिटल ट्रांजेक्शन की ट्रेनिंग भी दी गई। वहीं वेंडर्स को 10 से 50 हजार रुपए तक के लोन भी वितरित किए गए। उद्घाटन विधान परिषद के सदस्य सलिल विश्नोई ने किया।

स्ट्रीट वेंडर्स का किया गया हेल्थ चेकअप
महोत्सव में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों द्वारा विभिन्न हस्त निर्मित उत्पादों के 15 स्टाल और स्ट्रीट वेण्डरों द्वारा चाय/फूड इत्यादि के स्टाल लगाए गए। वेंडर्स को यूनियन बैंक आफ इण्डिया, बैंक आफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, इण्डियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक, सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया बैंकों द्वारा अपने स्टॉल लगाकर लोन वितरित किए। वहीं स्ट्रीट वेंडर्स के लिए हेल्थ कैंप का भी आयोजन किया गया।

नुक्कड़ नाटक किया गया प्रस्तुत
स्वनिधि महोत्सव में महिलाओं द्वारा रंगोली व मेंहदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कालेज की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत और सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर वेण्डरों पर आधारित नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। डूडा के परियोजना अधिकारी तेज कुमार द्वारा पीएम-स्वनिधि के पहले, दूसरे और तीसरे लोन का लाभ ले चुके स्ट्रीट वेंडर्स को अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई।