(www.arya-tv.com) हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो भले ही कई ब्लॉकबस्टर मूवीज की हों, लेकिन इंडिया में तो आज भी उनकी पहचान ‘टाइटैनिक’ फिल्म के ‘जैक’ के रूप में है। फिल्मों के साथ-साथ लियोनार्डो की पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चा में रहती है। सुपरमॉडल जीजी हदीद संग ऑन-ऑफ रिलेशनशिप के बीच अब उन्हें एक नई मॉडल के साथ स्पॉट किया जा रहा है। ये उम्र में उनसे 23 साल छोटी है। चर्चा है कि ये एक्टर की नई गर्लफ्रेंड है!
पेज सिक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, लियोनार्डो डिकैप्रियो को कैलिफोर्निया के सांता बारबरा में मॉडल विटोरिया सेरेटी के साथ देखा गया, जो एक-दूसरे की कंपनी में काफी खुश दिख रहे थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों गर्मी से राहत पाने की कोशिश में थे। उन्होंने आइसक्रीम और आइस्ड कॉफी ली। दोनों कैजुअल लेकिन स्टाइलिश लुक में थे।
लियोनार्डो और विटोरिया की फोटोज वायरल
लियोनार्डो डिकैप्रियो और उनकी मॉडल रूमर्ड गर्लफ्रेंड विटोरिया सेरेटी को एक आइसक्रीम पार्लर से बाहर आते देखा गया। अब उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।48 साल के लियोनार्डो का नाम सुपरमॉडल जीजी हदीद संग खूब जुड़ा। अभी भी कहा जाता है कि दोनों ऑन-ऑफ रिलेशनशिप में हैं। बीते दिनों एयरपोर्ट पर जीजी के बैग में ड्रग्स बरामद हुआ था, जिसके बाद उन्हें अरेस्ट किया गया था।