प्रधानमंत्री के स्वच्छता योजना पर व्याख्यान :  ( एचबीटीयू ) कानपुर

Kanpur Zone
  • विपुल लखनवी ब्यूरो प्रमुख पश्चिमी भारत

कानपुर। हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी ( एचबीटीयू ) कानपुर के प्लास्टिक टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा एक्सपर्ट लेक्चर LiFE ( Lifestyle for Environment) : Innovation & traditions for a sustainable world विषय पर आयोजन हुआ। कार्यक्रम कि शुभारम्भ स्कूल ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी के डीन प्रो. जी एल देवनानी एवं प्लास्टिक टेक्नोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रो. इन्दिरा निगम ने मुख्य अतिथि युग्ल किशोर जोशी को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।

प्रो. ए. के. राठौर, डा. सोमा बनर्जी और मो. राशिद खाँ ने भी युग्ल किशोर जोशी को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर ह्रदय से स्वागत किया।

कार्यक्रम के आयोजक प्रो. दीपक श्रीवास्तव ने युग्ल किशोर जोशी के परिचय मे बताया कि ये संस्था के बी. टेक वर्ष 1992 बैंच के प्लास्टिक टेक्नोलॉजी विभाग के पूर्व छात्र हैं अभी नीति आयोग भारत सरकार मे उच्च पद पर कार्यरत है। इसके पूर्व स्वच्छ भारत मिशन के डायरेक्टर पद पर थे।

युग्ल किशोर जोशी ने जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन के विभिन्न उदाहरण के साथ योजना कि जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश के हर घर में शौचालय बनवाने और लोगों को गंदगी से फैलने वाली बीमारियों से सुरक्षित रखना ही स्वच्छ भारत अभियान का मकसद था इस मिशन का उद्देश्य खुले में शौच से मुक्ति और सार्वभौमिक स्वच्छता कवरेज प्रदान करना भी रहा है. स्वच्छ भारत अभियान का मकसद घरेलू कचरे, प्लास्टिक वेस्ट, इंडस्ट्रियल वेस्ट, मेडिकल कचरे, प्रदूषण और अन्य सभी तरह के कूड़े से से देश को मुक्त बनाना है अगर हम कचरा केवल डस्टबिन में फेंके, यहां-वहां थूकें नहीं, प्लास्टिक की थैलियों की कम से कम उपयोग करें, सामान लेने जाएं तो साथ में बैग लेकर जाएं और अपने आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें, तो बहुत सारा प्रदूषण कम हो सकता है. जहां तक संभव हो, हम अगर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें तो इससे ईंधन की बचत के साथ-साथ हम प्रदूषण को भी रोक सकते हैं।

युग्ल किशोर जोशी ने छात्र- छात्रों से कहा कि एकाग्रता और नियमित रूप से विद्यार्थियों को पढ़ना चाहिए तभी ज्ञान अर्जित होता है। सभी को नैतिक मूल्यों को आत्मसात करते हुए निरंतर प्रगति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।

संस्था से जुड़ी अपने यादों और अनुभव को छात्र व छात्राओ के साथ साझा किया और संस्थान का पूर्ण भ्रमण किया। इस अवसर पर विभाग से अकांक्षा वर्मा, प्रगति सचान, गोविंद चौहान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मोमेंटो देकर पर्यावरण, प्रदूषण तथा तकनीक के क्षेत्र में मार्गदर्शन हेतु प्रेरित करने के लिए युग्ल किशोर जोशी को सम्मानित तथा आभार व्यक्त किया गया।