5000 आवंटियों का वापस होगा कार्पस फंड:लखनऊ के 15 अपार्टमेंट को LDA 19 करोड़ रुपए देगा

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)पांच साल की लड़ाई के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण यानी LDA अपने आवंटियों को कार्पस फंड वापस करेगा। 15 अपार्टमेंट में रह  ने वाले 5000 आवंटियों को 19 करोड़ रुपए वापस किए जाएंगे। इस पैसे के लिए रेजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन यानी RWA के लोग LDA वीसी से लेकर डिप्टी CM ब्रजेश पाठक और CM तक से मांग कर चुके हैं। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हो पाई, लेकिन अब LDA के नए वीसी इन्द्रमणि त्रिपाठी के पहल से 19 करोड़ रुपए वापस देने की तैयारी शुरू हो गई है।

जानकारों का कहना है कि इसमें अपार्टमेंट की RWA और LDA के संयुक्त नाम से कार्पस फंड की एफडी तैयार की जाएगी। बताया जा रहा है कि वीसी अगले महीने RWA के पदाधिकारियों को एफडी सौंपेंगे।

कार्पस फंड क्या होता और इसके फायदे

  • फ्लैट बेचने के दौरान LDA आवंटी से कार्पस फंड के तौर पर फ्लैट की रकम का 2% शुल्क अतिरिक्त जमा कराता है।
  • रजिस्ट्री के तीन साल बाद यह पैसा LDA आरडब्लूए को वापस करता है।
  • RWA इस पैसे से अपार्टमेंट में रखरखाव और मरम्मत का काम करता है।
  • मौजूदा समय गोमती नगर विस्तार के RWA काफी घाटे में चल रहे हैं। आए दिन खराब होने वाली लिफ्ट भी सही नहीं हो पाती हैं।

इन कामों में मिलेगी मदद

  • साफ सफाई
  • लिफ्ट से लेकर जनरेटर और नलकूप तक का रखरखाव
  • सुरक्षा इंतजाम
  • कॉमन एरिया में विद्युत सप्लाई

किस अपार्टमेंट को कितना पैसा मिलेगा

अपार्टमेंट मिलने वाली रकम
गंगा एक करोड़ 4 लाख रुपए
बेतवा एक करोड़ 22 लाख रुपए
ग्रीनवुड एक करोड़ 20 लाख रुपए
ग्रीनवुड ब्लॉक एच 58 लाख रुपए
ग्रीनवुड ब्लॉक आई,जे 88 लाख रुपए
ग्रीनवुड ब्लॉक ए,बी,के 1 करोड़ 18 लाख रुपए
यमुना 1 करोड़ 20 लाख रुपए
शारदा 93 लाख रुपए
शिप्रा 1 करोड़ 5 लाख रुपए
रोहिणी 1 करोड़ 9 लाख रुपए
अलकनंदा 3 करोड़ 6 लाख रुपए
कावेरी 93 लाख रुपए
राप्ती 1 करोड़ 86 लाख रुपए
सतलज 1 करोड़ 12 लाख रुपए
सरस्वती 1 करोड़ 56 लाख रुपए