लालू बोले-जो पार्टी साथ नहीं आएगी…जनता उसे माफ नहीं करेगी:

# ## National

(www.arya-tv.com) दिल्ली में आज RJD का खुला अधिवेशन हो रहा है। लालू यादव के फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की घोषणा आरजेडी के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी ने की। लालू यादव 12वीं बार RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं।

इस दौरान लालू यादव ने कहा कि देश का संविधान खत्म हो रहा है । आरएसएस के एजेंडा को देश में लागू किया जा रहा है। देश में तानाशाही वाले हालात हैं, हमें एकजुट रहना है। मोदी सरकार को हमलोग मूली की तरह उखाड़ फेंकेंगे। साथ ही कहा कि भाजपा का मतलब ‘भारत जलाओ पार्टी’ है। लालू यादव ने मुलायम सिंह यादव को याद किया और नेताजी अमर रहे के नारे भी लगाए।

जो पार्टी साथ नहीं आएगी उसे देश माफ नहीं करेगा- लालू

राजद के खुले अधिवेशन में लालू यादव पुराने अंदाज में दिखे। उन्होंने कहा कि सीबीआई के छापे से डरते नहीं हैं। भाजपा को छाप देंगे। पीएम पर तंज कसते हुए पूछा कि 15 लाख कब मिलेंगे। महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भी उन्हें केंद्र सरकार पर निशाना साधा। साथ ही कहा कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ सभी को साथ आना होगा। जो पार्टी साथ नहीं आएगी उसे देश माफ नहीं करेगा। लालू यादव ने मंच से ही बताया कि कल वो अपने इलाज के लिए सिंगापुर जा रहे हैं। बता दें कि वो किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं।

सुशील मोदी ने लालू के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि लालू जी,नरेंद्र मोदी मूली नहीं है की उखाड़कर फेंक देंगे। वो अंगद हैं जिनको रावण रूपी विपक्ष 0224 में हिला भी नहीं पाएगा।इधर रविवार को कार्यकारिणी की बैठक में गाली पर जमकर बवाल मचा। तेजप्रताप यादव ने श्याम रजक पर गाली देने का आरोप लगाया। और बैठक से बाहर निकल गए।लालू ने भी कल के बवाल के बाद फिर से साफ कर दिया है कि पार्टी के नीतिगत फैसलों पर अब सिर्फ तेजस्वी यादव ही बोलेंगे।