ग्रामीण स्कूलों का कायाकल्प करने में उत्तर प्रदेश में लखीमपु पहले नंबर पर

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) ग्रामीण क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प करने में जनपद को प्रदेश की रैकिंग में पहला स्थान मिला है, जबकि शहरी क्षेत्र के स्कूलों का कायाकल्प करने में जनपद 19वें स्थान पर सिमट गया। ग्रामीण स्कूलों के कायाकल्प में पीलीभीत दूसरे और फिरोजबाद तीसरे नंबर पर, जबकि शहरी क्षेत्र में ललितपुर जिला प्रथम रहा।

ऑपरेशन कायाकल्प के तहत बेसिक शिक्षा विभाग के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में 18 सुविधाओं पर कार्य पूर्ण कराए जाने है, जिसमें 14 सुविधाओं को मार्च 2021 तक पूर्ण कराया जाना है।

राज्य निधि, समग्र शिक्षा, नगर निकाय निधि, ग्राम पंचायत निधि, खनिज निधि, विनियमित क्षेत्रों के अवस्थापना विकास निधि से स्कूलों में कायाकल्प के कार्य कराए जा रहे हैं। शेष चार अवस्थापना सुविधाओं का मार्च 2022 तक अनिवार्य रूप परिपूर्ण किया जाना है।

बीएसए बुद्ध प्रिय सिंह ने बताया कि जनवरी 2021 के दौरान ग्रामीण स्कूलों में सुधार संबंधी बेहतर काम हुआ है, जिससे जनपद की रैकिंग प्रदेश में पहले नंबर पर रही है। आईवीआरएस कॉल्स की प्रश्नावली के माध्यम से प्राप्त सूचनाओं के विश्लेषण के आधार पर जनपदों की रैकिंग की गई है। स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को एक स्वस्थ्य व स्वच्छ शैक्षणिक परिवेश प्रदान किया जाना सरकार की प्राथमिकता है।

शहरी क्षेत्र में कंपोजिट ग्रांट का उपयोग करने और कायाकल्प के तहत सुधार कार्य कराने में ललितपुर जनपद को प्रथम स्थान मिला, जबकि लखीमपुर खीरी को 19वां स्थान मिल सका। संवाद