मजबूरी में लौट रहे मजदूर, केंद्र और राज्य सरकार जिम्मेदार

# ## Lucknow UP

आर्य टीवी डेस्क। उत्तर प्रदेश के औरेया में सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने दुख व्यक्त किया है। मायावती ने कहा कि ये मजदूर मजबूरी के चलते वापस लौट रहे हैं। जब राज्य सरकारों ने उनके खाने की व्यवस्था नहीं की तो इनको अपने घरों की तरफ पलायन करने को मजबूर होना पड़ा। केंद्र और राज्यों ने मजदूरों को उनके घर भेजने की व्यवस्था करनी चाहिए थी, लेकिन किया नहीं। सरकारें कहती रहीं लेकिन पारदर्शिता नहीं दिखी। ट्रेन चली लेकिन आरोप लगे कि टिकट के पैसे लिए जा रहे हैं।

मायावती ने कहा ​कि यूपी के सीएम ने बयान दिया कि यूपी में जो भी मजदूर आएंगे तो अधिकारी उनको भेजने की, खाने पीने की व्यवस्था करेंगे। लेकिन मुख्यमंत्री के दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। एक और सड़क हादसे से केंद्र और सभी राज्य सरकारों को सबक लेने की जरूरत है।