बरेली के सेटेलाइट बस अड्डे पर कोविड सैंपलिंग जांच शुरू

Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) सेटेलाइट बस अड्डे पर कोविड हेल्पडेस्क और बाहर से आने वाले यात्रियों की सैंपलिंग फिर से शुरू हो गई है। बृहस्पतिवार को बस अड्डे पर बनाई गई कोविड हेल्पडेस्क पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई। पहले दिन बाहर से आने वाले करीब 50 यात्रियों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप थमने के बाद से ही शहर में ज्यादातर जगहों पर कोविड हेल्पडेस्क बदहाल हैं। बीते दिनों अमर उजाला ने कोविड हेल्पडेस्क की बदहाली पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग कोविड हेल्पडेस्क की दशा सुधारने में जुट गया। बाहर से आने वाले यात्रियों से संक्रमण के खतरे को देेखते हुए सेटेलाइट बस स्टेशन पर बनी कोविड हेल्पडेस्क पर बृहस्पतिवार से जांच की सुविधा शुरू हो गई।

पहले दिन करीब 50 यात्रियों के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए लैब भेजे गए। हेल्पडेस्क के जरिए यात्रियों को कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के उपायों के बारे में भी जागरूक किया गया। स्टाफ ने यात्रियों से शारीरिक दूरी का पालन करने के साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील की। यात्रियों को संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बारे में भी बताया गया।

सेटेलाइट बस अड्डे पर बनाई गई कोविड हेल्पडेस्क पिछले छह महीने से बदहाल थी। इस अवधि में न तो यहां कभी स्टाफ बैठा और न ही यहां साफ-सफाई हुई। बस अड्डे पर यह सुविधा शुरू होने के बाद बाहर से आने वाले यात्री आसानी से बस अड्डे पर ही अपनी जांच करा सकते हैं। इससे संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद मिलेगी।