विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद पांच लाख घरों में पुस्तक और प्रसाद वितरण करेंगे भाजपा कार्यकर्ता

UP Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों 13 दिसंबर को विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के पश्चात बाबा को भोग लगे हुए लड्डूओं का प्रसाद भारतीय जनता के कार्यकर्ता वाराणसी महानगर एवं जिले के प्रत्येक घर में पहुंचाएंगे।

भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि बाबा के भोग लगे प्रसाद को पहले सभी आठ विधानसभाओं में पहुंचाया जाएगा। वहां से पहले मंडल फिर सेक्टर इसके बाद बूथों पर प्रसाद पहुंचेगा। प्रत्येक पैकेट में दो लड्डू होंगे। प्रसाद के पैकेट को भाजपा की बूथ समिति के कार्यकर्ता सर्वप्रथम अपने बूथ अंतर्गत आने वाले मठों, मंदिरों में रहने वाले संत, महात्माओं के साथ ही हर वर्ग के लोगों को वितरित करेंगे। प्रसाद के साथ विश्वनाथ धाम के इतिहास से जुड़ी पुस्तिका भी दी जाएगी।

जिसमें विश्वनाथ मंदिर पर आक्रांताओं के आक्रमण, अहिल्याबाई होलकर द्वारा निर्माण एवं महाराजा रणजीत सिंह द्वारा शिखर पर सोना मढ़वाने से लेकर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्वनाथ धाम के विस्तारीकरण,भव्यता और सुंदरीकरण का पूर्ण विवरण उपलब्ध होगा। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि प्रसाद वितरण का कार्य संगठन के वरिष्ठ एवं अनुभवी पदाधिकारियों जगदीश त्रिपाठी,आत्मा विशेश्वर एवं हेमंत सिंह के नेतृत्व में मंडल व बूथ के कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से किया जाएगा।