Komaki की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सिंगल चार्ज में चलेगी 100km

Technology

(www.arya-tv.com) देश की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Komaki ने भारत में बीते दिन एक नई मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है। जो कंपनी के अन्य तीन लॉन्च प्रोडक्ट का हिस्सा हैं। लॉन्च की गई मोटरसाइकिल को MX3 के नाम से जाना जा रहा है। जिसकी कीमत 95,000 रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है। जिसके साथ यह देश की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल कही जा रही है। अपने इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, इस बाइक से जुड़ी तीन अहम बातें:

तीन रंगों के साथ ड्राइविंग रेंज 100km: इस बाइक को तीन रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें गार्नेट रेड, डीप ब्लू और जेट ब्लैक शामिल होंगे। कंपनी के दावे के अनुसार इस बाइक की रेंज 85 किलोमीटर से 100 किलोमीटर तक तय की गई है। हालांकि इसकी सटीक रेंज कुछ अलग होगी। क्योंकि कंपनी द्वारा बताई गई रेंज और वाहन को इस्तेमाल करनें पर मिलने वाली रेंज में काफी अंतर होती है।

चार्जिंग में लगने वाली खपत: इस बाइक को चार्ज करने के लिए महज 1.5 यूनिट बिजली की खपत होगी। इसके साथ कंपनी एक रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी का प्रयोग करेगी। जो बाइक को आसानी से चार्ज करने के लिए फायदेमंद होगी। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि इसे फुल चार्ज करने में कितना समय लगेगा।

फीचर्स: नई Komaki MX3 में सेल्फ-डायग्नोसिस और रिपेयर स्विच के साथ रीजेनरेटिव डुअल-डिस्क ब्रेकिंग, पार्किंग और रिवर्स असिस्ट, इनबिल्ट ब्लूटूथ स्पीकर, 3-स्पीड मोड के बीच टॉगल करने के लिए स्विच और फुल-कलर एलईडी डैश जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। वहीं बाइक को दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन सेटअप, हैलोजन हेडलैम्प्स और टेल लैंप्स दिए गए हैं।

बताते चलें कि कोमाकी ने भारत में TN95, SE और M5 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स भी पेश किए। जिसमें TN95 और SE एक इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं, TN95 की कीमत 98,000 और SE की कीमत 96,000 रुपये तय की गई है। वहीं M5 एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जिसकी कीमत 99,000 एक्स-शोरूम, दिल्ली रखी गई हैं।