आरिज खान को सजा होने के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की बोलती बन्द, कभी एनकाउंटर को फर्जी बताया था

National

(www.arya-tv.com) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बाटला हाउस एनकाउंटर को लेकर शुरू से ही विवादों में रहे हैं। बाटला हाउस मुठभेड़ को फर्जी करार देते हुए कई मंचों से इसके विरोध में आवाज उठाते रहे हैं। वहीं अब अदालत की ओर से बाटला हाउस एनकाउंट मामले में शामिल एक आतंकी आरिज खान उर्फ जुनैद को दोषी करार दिए जाने के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की बोलती बंद हो गई है।

रविवार को मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार का एक साल पूरा होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पहुंचे थे। इस दौरान वहां उनसे एक पत्रकार ने बाटला हाउस पर हाल ही में आए फैसले को लेकर सवाल पूछ लिया, इस पर दिग्विजय सिंह खासा नाराज हो गए और बोले कि यह कार्यक्रम राज्य सरकार के कामों के लेखा-जोखा को लेकर बाटला हाउस को लेकर नहीं, तो इस सवाल क्यों पूछा जा रहा है। 

बाटला हाउस पर पूछा सवाल, तो भड़क गए दिग्विजय सिंह 
पत्रकार की ओर से बाटला हाउस मामले को लेकर आए फैसले पर बार-बार सवाल पूछे जाने पर कांग्रेस नेता भड़क गए। हालांकि, बाद में उन्होंने खुद को संयत करते हुए जवाब दिया कि बाटला हाउस मुठभेड़ पर अदालत का फैसला आ गया है, तो इस पर मेरा कुछ भी कहना अब सही नहीं होगा।

खुर्शीद का दावा, पड़ीं थी सोनिया गांधी 
बता दें कि दिग्विजय सिंह ने बाटला हाउस मुठभेड़ को फर्जी करार दिया था, तो दूसरी तरफ सलमान खुर्शीद ने यहां तक दावा किया था कि एनकाउंटर में मारे गए लड़कों की तस्वीरें देखकर सोनिया गांधी रो पड़ी थीं। हालांकि, अब अदालत के फैसले के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो चुका है। इससे पहले राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने भी क्लीन चिट देते हुए बाटला हाउस एनकाउंटर को बिल्कुल सही ठहराया था। अदालत के इस फैसले के बाद एनकाउंटर पर दिए गए कांग्रेस नेताओं के बयानों की काफी कड़ी आलोचना हो रही है।

भाजपा हमेशा से ही बाटला हाउस एनकाउंटर को सही बताती रही है। पार्टी ने एकनाउंटर को फर्जी बताने वाले कांग्रेसी नेताओं पर वोट बैंक की राजनीति के लिए देश की सुरक्षा दांव पर लगाने का आरोप भी लगाया।