जानें प्रयागराज जिला के कार्यक्रम में कौन अधिकारी हुआ निलंबित, कौन कौन से लगे आरोप

Prayagraj Zone UP

(www.arya-tv.com) प्रयागराज के जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) मनोज कुमार राव को निलंबित कर दिया गया है। प्रशासनिक और वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ निलं‍बन की कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में डीपीओ को कौशांबी से संबद्ध किया गया है।

बाल विकास एवं पुष्‍टाहार अनुभाग के संयुक्‍त सचिव ने दिया आदेश

बाल विकास एवं पुष्टाहार अनुभाग के संयुक्त सचिव महावीर प्रसाद गौतम ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। उन्‍होंने आदेश में लिखा है कि जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव की शिकायत जनप्रतिनिधियों और उच्च अधिकारियों ने भी की है। इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

उरुवा ब्‍लाक में तैनात सीडीपीओ को डीपीओ ने किया था निलंबित

दरअसल एक वर्ष पूर्व प्रयागराज के उरुवा ब्लाक में तैनात सीडीपीओ स्मृति कुमार सिंह को निलंबित किया गया था। सीडीपीओ के ऊपर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। उस मामले में उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। वह कार्रवाई जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज राव ने की थी। तभी से डीपीओ और सीडीपीओ के बीच विवाद चल रहा था। उस विवाद के चलते शासन तक शिकायत हुई और अब डीपीओ को निलंबित किया गया है।