इन 3 भारतियों के लिए काल बन सकता है केएल राहुल का शतक, खत्म हो जाएगा टेस्ट करियर!

# ## Game

(www.arya-tv.com) भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां वह अभी साउथ अफ्रीका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेल रहे हैं। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप हो गया था।

हालांकि इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को रिमांड पर लिया। राहुल ने मुश्किल विकेट पर शतक जड़कर इतिहास रच दिया। उन्होंने 137 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।

इस शानदार प्रदर्शन से राहुल ने अपनी जगह टेस्ट टीम में पक्की कर ली है। वहीं राहुल के इस शतक से इन 3 खिलाड़ियों का टेस्ट करियर अब खतरे में आ गया है। आइये जानते हैं उनके बारे में।

केएस भरत

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत की विकेटकीपिंग स्किल्स तो काफी बढ़िया है। लेकिन उनकी बल्लेबाजी कमजोर कड़ी है। ऐसे में अब केएल राहुल उनको टेस्ट टीम में आराम से रिप्लेस कर सकते हैं। उनका अब टेस्ट टीम में जगह बनाना काफी ज्यादा मुश्किल है।

ईशान किशन

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने वाइट बॉल क्रिकेट में तो खुद को बखूबी साबित किया है। लेकिन रेड बॉल क्रिकेट के लिहाज से उनके पास कम अनुभव है। वहीं ईशान लगभग पिछले 1 साल से टीम के साथ लगातार ट्रेवल कर रहे हैं।

लेकिन उन्हें खेलने का मौका ज्यादा नहीं मिलता। वहीं अब केएल राहुल के शतक जड़ने के बाद शायद रेड बॉल के लिए किशन को कंसीडर भी ना किया जाए। उनका टेस्ट टीम में जगह बनाना अब मुश्किल लग रहा है।

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत का पिछले साल दिसंबर में भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था। वह जब से ही खेल से दूर चल रहे हैं और अपनी चोटों से लगातार रिकवर कर रहे हैं। उनके आईपीएल में कमबैक करने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

पंत आने के बाद भारतीय टीम के फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर बन जाएंगे इसमें कोई शक नहीं, उनका प्रदर्शन खासकर टेस्ट में तो जबरदस्त रहा है। हालांकि अगर वह आने के बाद परफॉर्म नहीं कर पाए तो।

टीम मैनेजमेंट एक वक्त के बाद केएल राहुल को फिर से विकेटकीपर की जिम्मेदारी सौंप सकती है। पंत का राहुल तगड़ा कॉम्पिटिशन बन गए हैं।