समरसता का प्रतिरूप है खिचड़ी भोज : आदर्श मिश्र

Lucknow
  • गीतापल्ली वार्ड की पार्षद ने किया खिचड़ी भोज का आयोजन
  • समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित

(www.arya-tv.com)आलमबाग क्षेत्र के गीतापल्ली वार्ड की पार्षद श्रीमती ऋचा मिश्रा के वीआईपी रोड स्थित कार्यालय के बाहर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के सुअवसर पर रविवार को आयोजित विशाल तहरीभोज व अधिवक्ता समागम में सैकड़ों लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । आयोजन की शुरुआत विधिवत पूजन हवन के साथ हुई ।

इस मौके पर मौजूद भाजपा नेता व लखनऊ बार एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष एडवोकेट आदर्श मिश्र ने आयोजन में मौजूद लोगों को मकर संक्रांति व महाकुंभ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित तहरी भोज के मौके पर कहा कि खिचड़ी भोज व समागम भोज नहीं बल्कि समरसता का प्रतिरूप है । ऐसे आयोजनों के माध्यम से हम सब एक दूसरे के प्रति अपने हृदय से जातिगत व अस्पृश्यता की भावना को दूर कर एक दूसरे से समान भाव से मिलकर सनातन संस्कृति व समाज में सौहार्द स्थापति कर एक दूसरे से प्रेम पूर्वक मिलते है व स्नेह पूर्वक एक दूसरे के साथ रहते हैं ।

आयोजन में समाज के हित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का माल्यार्पण कर उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया । इस मौके पर आर्य टीवी के हेड डॉ.अजय शुक्ला,वरिष्ठ पत्रकार बृजेश कुमार मिश्रा, अखिल भारतीय ब्रह्मा समाज के महामंत्री देवेंद्र शुक्ला समेत वरिष्ठ अधिवक्ता, राम शरण द्विवेदी, धीरज पांडे, अजीत चौहान, शैलेन्द्र शुक्ल, अतुल सिंह, राजेश सिंह, शैलेन्द्र श्रीवास्तव मनोज द्विवेदी,एबीवीपी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शान्तुल शुक्ला, समेत तमाम अधिवक्ता व आलमबाग क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग और स्थानीय व्यापारी व बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी तहरी भोज में शामिल हुए ।