नियमों को ताख पर रख कर बांट रहे कनेक्शन  पंकज प्रजापति सरोजनीनगर

Lucknow UP
सरोजनीनगर ।(www.arya-tv.com) सरोजनीनगर क्षेत्रों में लिप्त नादरगंज विद्युत घर , हालांकि उत्तर प्रदेश के विद्युत मंत्री साइकिल से रोजाना अपने कार्यालय जाकर जनता में अपने विभाग के प्रति जागरूकता फैला रहें हैं तथा घर-घर जाकर बिजली का बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं से लगातार अपील भी कर रहे हैं व विधुत दर को नियंत्रण करने का प्रयास भी कर रहे हैं।
वही उनके ही विभाग के कुछ आला अधिकारी विभाग की ही साख का बट्टा लगाने से भी नहीं चूक रहें हैं। मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र की दो दर्जन से अधिक कॉलोनियों में नियम विरुद्ध बांस-बल्ली और हरे पेड़ों के सहारे कनेक्शन को लेकर यहां की जनता में काफी आक्रोश है।
नादरगंज बिजली घर के लाइनमैन एवं जेई भ्रष्टाचार में कुछ इस तरह से लिप्त हैं कि जनता से जबरन मनमाफिक धन उगाही कर नियम विरुद्ध कनेक्शन सालों से धड़ल्ले से बांट रहे हैं जिस पर ना तो नादरगंज उपखंड अधिकारी ही संज्ञान ले रहें हैं और ना ही कोई अन्य विभागीय अधिकारी ही मामले को संज्ञान में ले रहा है। यू कहें तो आला अधिकारियों की सह पर नीचे के कुछ अधिकारी धड़ल्ले से धन उगाही करते हुए क्षेत्र में वर्षों से बांस-बल्ली के सहारे कनेक्शन देते चले जा रहे हैं।
जिसका नतीजा इस विजली घर के अधिकार वाले क्षेत्र में तारों का मकड़जाल कुछ इस तरह से फैल चुका है कि आम जनता को खाफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां आजाद नगर, रुस्तम बिहार, तपोवन नगर, बदाली खेड़ा, लाला खेड़ा, बद्रीनगर, हरिओम नगर, ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां बांस बल्ली और हरे पेड़ों के सहारे कनेक्शन धड़ल्ले से चल रहा है। अगर इन क्षेत्रों में दिए गए  कनेक्शन की जांच की जाए तो इन अधिकारियों की पोल खुलनी लगभग तय है। अक्सर बरसात के दिनों में बांस-बल्लियों के सड जाने के कारण केबिलें जमीन पर गिर पड़ती हैं जिससे राहगीरों व जानवरों को करंट लगने का खतरा बराबर बना रहता है ।