(www.arya-tv.com) कौशांबी वाराणसी में विश्वनाथ धाम दर्शन-पूजन को आ रहे दर्शनार्थियों की कार शनिवार की देर रात भदोही में हादसे की शिकार हो गई। इस दौरान एक दर्शनार्थी की मौत हो गई। इसमें तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। भदोही के ऊंज थाना क्षेत्र के गोधना के पास हादसे के बाद घायलों में चीख-पुकार मच गई। मामले की जानकारी पर देर रात मातहतों संग पहुंचे एसपी डॉ. अनिल कुमार ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर, हादसे की खबर के बाद परिजन भी रविवार को पहुंचे।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि लवलेश त्रिपाठी, लूपेन्द्र त्रिपाठी उर्फ कल्लू पुत्रगण हरिओम त्रिपाठी, मोहित मिश्र पुत्र राजेश मिश्रा निवासीगण ग्राम म्योहर थाना करारी जनपद कौशांबी और प्रकाश मिश्र पुत्र सुरेश चन्द्र मिश्र ग्राम कैलाशपुर थाना कौशांबी जनपद कौशांबी कार से दर्शन करने के लिए वाराणसी की ओर जा रहे थे। शनिवार की रात करीब साढ़े 12 बजे ऊंज थाना क्षेत्र के गोधना के पास अज्ञात वाहन चालक ने कार को रौंद दिया। जिससे चारों गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सको ने 35 वर्षीय लवलेश त्रिपाठी को मृत घोषित कर दिया जबकि तीनों को रेफर। बताया कि क्षतिग्रस्त कार व शव को कब्जे में लिया गया है। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं केस दर्ज किया गया है।