नशा मुक्त समाज आंदोलन पर कौशल किशोर ने अपने दिल्ली अवास पर की चर्चा

Lucknow
  • पंडित बृजेश कुमार मिश्रा

(www.arya-tv.com)केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर ने नव वर्ष 2023 को नशा ​मुक्त वर्ष बनाने के लिए अपने दिल्ली आवास पर नशामुक्त आंदोलन की रूपरेखा और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की है। इस दौरान महाराणा प्रताप सेना के संस्थापक व अध्यक्ष के राजवर्धन सिंह परमार, राष्ट्रीय महासचिव महाराणा प्रताप सेना के देवेंद्र सिंह के अलावा महाराणा प्रताप सेना के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

कौशल किशोर ने मीडिया से अपील करते हुए कहा था कि नशे ने देश में कब्जा कर लिया है, आप अपने माध्यम से नशे से होने वाले नुकसानो के बारे में वह चाहे आर्थिक हो, शारीरिक हो, या मानसिक हो लोगों को बताएंगे उनमें डर पैदा करेंगे तो निश्चित तौर पर जिस तरह देश में जहर की दुकानें देखने को नहीं मिलती है वैसे ही नशे की दुकानें भी बंद हो जाएंगी।