लोहिया संस्थान पहुंचे डिप्टी सीएम:मरीजों और तीमारदारों से मिले ब्रजेश पाठक

# ## Lucknow

पंडित बृजेश कुमार मिश्रा

(www.arya-tv.com)  विदेश दौरे से लौटकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक बार फिर एक्टिव मोड़ में अस्पतालों के निरीक्षण करते दिख रहे हैं। मंगलवार को एक बार फिर उन्होंव लोहिया संस्थान का जायजा लिया। भर्ती मरीजों की सेहत का हालचाल जाना। फिर अन्य सुविधाओं देखीं।

संस्थान प्रशासन को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। और कहा मरीजों को किसी भी दशा में परेशानी नहीं होनी चाहिए। अचानक से हुए इस दौरे को लेकर अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल दिखा।

दोपहर बाद डिप्टी सीएम लोहिया संस्थान के मेडिकल आईसीयू में पहुंचे। मरीजों से पूछा डॉक्टर-कर्मचारियों का बरताव कैसा है? डॉक्टर राउंड लेने आते हैं या नहीं? किसी भी तरह की कोई परेशानी तो नहीं है। इस मौके पर संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह भी मौजूद रहे।

  • नियमित राउंड लें डॉक्टर

डिप्टी सीएम ने कहा कि जूनियर सीनियर रेजिडेंट और पैरामेडिकल स्टाफ मरीज तीमारदारों से अच्छा बरताव रखें। मरीज व उनके तीमारदारों को ठंड से बचाव के इंतजाम को पुख्ता किया जाए। काउंटर की संख्या बढ़ाई जाए ताकि मरीजों को दवा के लिए इंतजार न करना पड़े। उन्होंने कहा कि पैथोलॉजी जांच के लिए मरीजों को लंबी तारीख न दी जाएं।

  • सोशल मीडिया एकाउंट पर दी जानकारी

लोहिया संस्थान में दौरें को लेकर डिप्टी सीएम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट से जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने लिखा कि लोहिया संस्थान पहुंचकर मरीजों का कुशलक्षेम जाना और व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की।