कर्नाटक चुनाव: दिग्गज अरबपति नारायणमूर्ति ने लाइन में खड़े होकर डाला वोट, छह बजे उठकर मतदान करने पहुंचे

## National

(www.arya-tv.com) कर्नाटक में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। लोकतंत्र के इस पर्व में लोग पूरे उत्साह में वोट डालने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में शुमार इंफोसिस के संस्थापक सदस्य नारायणमूर्ति भी बेंगलुरु की जयानगर विधानसभा सीट पर अपना वोट डालने पहुंचे। खास बात ये है कि अरबपति बिजनेसमैन नारायणमूर्ति ने सामान्य लोगों की तरह लाइन में लगकर मतदान किया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसके बाद लोग नारायणमूर्ति की सादगी की तारीफ कर रहे हैं।

नारायण मूर्ति की पत्नी और मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता सुधा मूर्ति भी नारायणमूर्ति के साथ वोट डालने पहुंची। वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए सुधा मूर्ति ने युवाओं को सीख देते हुए कहा कि ‘कृप्या हमें देखें, हम बूढ़े हैं लेकिन हम छह बजे उठकर यहां आए और वोट दिया। कृप्या हमसे सीखें। वोट देना लोकतंत्र के लिए बेहद जरूरी है।’ मूर्ति ने कहा कि ‘मैं हमेशा कहती हूं कि युवाओं को वोट देना चाहिए क्योंकि उनके पास बात करने की ताकत है और बिना वोट किए आपके पास वो ताकत नहीं रहेगी।’

वहीं नारायणमूर्ति ने कहा कि ‘पहले हमें मतदान करना चाहिए, उसके बाद ही हम कह सकते हैं कि यह अच्छा है, यह अच्छा नहीं है लेकिन अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो हमें आलोचना करने का भी अधिकार नहीं है।’ नारायणमूर्ति ने कहा कि ‘यह बड़ों की जिम्मेदारी है कि वह युवाओं के साथ बैठें और उन्हें समझाएं कि मतदान करना क्यों जरूरी है। यही मेरे माता-पिता ने कहा था।’

दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर अभिनेता प्रकाश राज भी सुबह ही वोट डालने मतदान केंद्र पहुंच गए थे। प्रकाश राज ने भी आम लोगों की तरह सुबह सात बजे ही लाइन में लगकर वोट किया। इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलकेणी ने भी बेंगलुरु के कोरामंगला सीट पर मतदान किया।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपने परिवार के साथ वोट किया। मतदान से पहले येदियुरप्पा अपने परिवार के साथ शिकारीपुर के श्री हुच्चराय स्वामी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। येदियुरप्पा ने मतदान के बाद दावा किया कि राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हुबली के एक हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मतदान किया। बोम्मई ने भी लाइन में लगकर आम आदमी की तरह वोट किया।