कानपुर में राम नवमी के दिन श्रद्धालुओं से भरा ओवरलोड लोडर पलटा, हादसे में तीन लोगों की मौत

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के कानपुर में राम नवमी के दिन बड़ा हादसा हो गया है. फतेहपुर से कानपुर आ रहा श्रद्धालुओं भरा लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है तो वहीं दो दर्जन से अधिक लोग इस हादसे में घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोडर वाहन 40 श्रद्धालु सवार थे. सभी श्रद्धालु यहां बारा देवी मां के दर्शन के लिए आए थे. घटना सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल फतेपुर से कानपुर बारा देवी मां के मंदिर जवारा लेकर आ रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा हो गया. फतेहपुर से सवारियों को लेकर आ रहा एक लोडर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. बताया गया वाहन 40 लोग सवार थे. ये सभी यहां जवारा विसर्जन करने के लिए आ रहे थे. सवारियों से भरा इनका वाहन जैसे ही सानिगाव के पास पहुंचा ड्राइवर ने लोडर से नियंत्रण खो दिया. जिसकी वजह से ये हादसा हो गया.

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
श्रद्धालुओं से भरे लोडर वाहन पलटने से घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. घटना स्थल पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया जहां घायलों का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है. वहीं इस सड़क दुर्घटना में तीन श्रद्धालुओं की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस सभी मृतको के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है. जहां उनका उपचार किया जा  रहा है. हादसे में  तीन लोगों की मौत हो गई है जिनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है