कंगना के ऑफिस को तोड़ने का मामला:बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा- ऐसा लगता है कि गलत नीयत से कार्रवाई की गई

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट के दफ्तर में बीएमसी द्वारा की गई तोड़-फोड़ के मामले की सुनवाई शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में हुई। अदालत ने बीएमसी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि जितनी तेजी से एक दिन पहले सर्वे कि‍या और अगले दिन कार्रवाई की। इतनी जल्दी तो आप कोर्ट में रिप्लाई भी नहीं करते। हाईकोर्ट ने पूछा है कि बीएमसी के वो अधिकारी कौन थे जो कंगना रनोट के दफ्तर का सर्वे करने गए थे। कोर्ट ने कहा क‍ि पहली बार मामले को देखने पर यही लगता है कि गलत नीयत से कार्रवाई की गई है। अदालत ने तोड़फोड़ से पहले ली गई अवैध निर्माण की तस्वीरों को भी पेश करने का आदेश दिया है।

28 सितंबर को होगी मामले की अगली सुनवाई
न्यायमूर्ति एसजे कथावला और न्यायमूर्ति आरआई छागला की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई 28 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले कोर्ट ने शिवसेना नेता संजय राउत और BMC के अधिकारी भाग्यवंत लाते से जवाब मांगा था। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान शिवसेना सांसद संजय राउत की और से भी कोर्ट में जवाब दाखिल किया गया। इसी मामले को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि यह कार्रवाई बीएमसी की ओर से की गई है। उनका इससे कोई लेना देना नहीं है।

इससे पहले कोर्ट ने गुरुवार को कहा था कि तोड़ने में आपको वक्त नहीं लगता, जवाब मांगा जाता है तो समय चाहिए? कोर्ट ने इमारत गिराने पर भी बीएमसी को फटकार लगाई। मकान गिराने में फुर्ती दिखती है तो मरम्मत में सुस्ती क्यों दिखाई देती है।

कंगना के वकील बोले- कार्रवाई नहीं, दुश्मनी निकाली गई

कंगना रनौत के वकील ने कहा कि यह कार्रवाई नहीं है, दुश्मनी निकाली गई है। कंगना महाराष्‍ट्र सरकार और शिवसेना के खिलाफ खड़ी थी, इसलिए बीएमसी को हथियार बनाया गया। उन्होंने आगे कहा कि जिस ऑफिस में तोड़फोड़ की गई वह पुराना था और मानसून का मौसम आ रहा था, इसलिए थोड़ी बहुत मरम्मत का काम हो रहा था। एक्ट्रेस के वकील बीरेंद्र सराफ ने मंगलवार को हाईकोर्ट में एक डीवीडी सौंपी थी। सराफ का दावा है कि डीवीडी में राउत का वह बयान है, जिसमें उन्होंने कंगना को धमकी दी है।

हाईकोर्ट ने BMC को फटकार लगाई
BMC के खिलाफ कंगना की अर्जी पर गुरुवार को भी सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने कहा कि तोड़ी गई प्रॉपर्टी को यूं ही नहीं छोड़ा जा सकता। सुनवाई के दौरान BMC ने जवाब देने के लिए समय मांगा तो कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि आप तो बहुत तेज है, फिर आपको और समय क्यों चाहिए।

इस पर एक्ट्रेस कंगना रनोट ने कहा था, ‘माननीय हाईकोर्ट, मेरी आंखों में आंसू आ गए। मुंबई की बरसात में मेरा घर गिर रहा है। आपने मेरे टूटे हुए घर के बारे में इतना सोचा, यह मेरे लिए बहुत है। मेरे घावों पर मरहम लगाने के लिए धन्यवाद। मुझे वह सब वापस मिल गया, जो मैंने खोया था।