जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर होंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)  सीनियर जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर अब इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में कॉलेजियम ने जस्टिस दिवाकर को मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की केंद्र सरकार से सिफारिश की है।

सिफारिश में कहा गया है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल के सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त होने से खाली पद पर जस्टिस दिवाकर की नियुक्ति की जाय।

2018 में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से ट्रांसफर होकर इलाहाबाद हाईकोर्ट आए थे

जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर 2018 में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से ट्रांसफर होकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में नियुक्त किए गए थे। वहां के वरिष्ठतम जस्टिस होने के नाते इन्हें मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की गई है।

मुख्य न्यायाधीश बिंदल का फेयरवेल कल

मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल के सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त होने पर शुक्रवार 10 फरवरी को फुल कोर्ट फेयरवेल समारोह आयोजित किया गया है। विदाई समारोह मुख्य न्यायाधीश के न्याय कक्ष में सुबह साढ़े नौ बजे से होगा। समारोह में सभी जस्टिस, न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ता शामिल होंगे। बार एसोसिएशन के महासचिव एसडी सिंह जादौन ने सभी सदस्यों से समारोह में शामिल होने का अनुरोध किया है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने पुस्तकालय हाल में शुक्रवार को साढ़े ग्यारह बजे मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल का विदाई समारोह आयोजित किया है। सभी सदस्यों से कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया गया है।इसकी जानकारी संयुक्त सचिव प्रेस आशुतोष त्रिपाठी ने दी है।