जियो ने फिर साबित की बादशाहत, BSNL को पीछे छोड़ कर हासिल की नंबर-1 रैंक

# ## Technology

(www.arya-tv.com) आप सभी को पता है कि इंटरनेट की दुनिया में जियो ने एक बार फिर से अपनी बादशाहत साबित की है। वायरलेस इंटरनेट यूजर्स के मामले में जियो पहले से भारत की नंबर वन कंपनी बनी हुई थी। लेकिन अब जियो ने ब्रॉडबैंड सेगमेंट की नंबर वन कंपनी बन गई है।

ट्राई के नवंबर 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक वायर्ड फिक्सड लाइन ब्रॉडबैंड सर्विस में जियो ने बीएसएनएल को पीछे छोड़कर नबंर वन की पोजीशन हासिल कर ली है। जियो करीब 43 लाख 40 हजार वायर्ड फिक्सड लाइन ब्रॉडबैंड कनेक्शन्स के साथ पहले पायदान पर पहुंच गया है। वहीं बीएसएनएल करीब 42 लाख कनेक्शन के साथ दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा है। जबकि भारती एयरटले पहले की तरह 40 लाख 80 हजार कनेक्शन के साथ तीसरे पायदान पर बरकरार है।

किसके कितने यूजर

जियो – करीब 43 लाख 40 हजार यूजर
बीएसएनएल – करीब 42 लाख यूजर
भारती एयरटेल – 40 लाख 80 हजार यूजर
जियो से जुड़े सबसे ज्यादा यूजर

जियो ने करीब 2 साल पहले कमर्शियल ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू की थी। लॉन्च के 2 साल में जियो फाइबर सर्विस ने वायर्ड और फिक्सड लाइन दोनों सेगमेंट में नंबर वन पोजिशन हासिल करने का काम किया है। जियो के साथ नवंबर में करीब 1 लाख 90 हजार नए फाइबर ग्राहक जुड़े हैं। जबकि इसी दौरान बीएसएनएल ब्रॉडबैंड यूजर कम हुए हैं। जबकि एयरटेल के ग्राहक संख्या में करीब 1 लाख का इजाफा दर्ज किया गया है।