‘मुसीबत के वक्त सिर्फ सलमान सर ने की मदद’:सूरज बोले- सुसाइड नोट जिया की मां ने लिखा था

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) जिया खान बहुत अच्छी लड़की थी, उसने कभी मुझ पर पर्सनली या मीडिया में आरोप नहीं लगाए। उसकी फैमिली में कोई काम नहीं करता था। जिया के पास जब तक पैसे थे तब तक ही उसकी फैमिली साथ थी।

जब जिया को प्यार और हेल्प की जरूरत थी, तब उसके साथ सिर्फ मैं था, उसकी फैमिली नहीं। इसी वजह से उसने सुसाइड किया। उसकी मां कभी अच्छे डॉक्टर के पास लेकर नहीं गईं। वो सिर्फ जिया को काम करने के लिए पुश करती थीं। उन्होंने कभी जिया के मेंटल इलनेस का ख्याल नहीं रखा।

ये बातें हाल ही में कोर्ट से बरी हुए एक्टर सूरज पंचोली ने कही है। उनके ऊपर पिछले 10 साल से एक्ट्रेस जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस चल रहा था। 28 अप्रैल को उन्हें इन सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया।

फैसले वाले दिन जज के किसी भी फैसले के लिए तैयार थे सूरज
सूरज ने कहा, ‘जजमेंट से एक रात पहले सो नहीं पाया था। इतने सालों में जो झेला था वो सब मेरे मन में था। मैं फिर भी जज के किसी भी फैसले के लिए रेडी था। मैंने पूरा ट्रायल फेस किया है, जिसे किसी ने नहीं देखा था। चाहे मेरी फैमिली ही क्यों न हो।

उम्मीद तो थी कि हम कोर्ट से पॉजिटिव रिस्पॉन्स लेकर ही बाहर आएंगे। मेरे खिलाफ इनके पास कुछ था ही नहीं। मुझ पर पूरी तरह गलत केस डाला गया, जिसका सामना करते-करते मेरे 10 साल निकल गए।

फैमिली से भी ज्यादा सलमान भाई ने मदद की
सूरज से पूछा गया कि फिल्म इंडस्ट्री से उन्हें किसने सबसे ज्यादा सपोर्ट किया। जवाब में उन्होंने कहा, ‘यकीनन सलमान भाई नंबर वन पर थे। जो उन्होंने मेरे लिए किया है, वो किसी ने नहीं किया है। यहां तक कि मेरी फैमिली ने उतना नहीं किया है। इसके अलावा मुझे थोड़ा भूषण कुमार सर, रेमो सर और अहमद खान सर से सपोर्ट मिला। हालांकि जैसा सपोर्ट प्रोड्यूसर और स्टूडियो को करना चाहिए था, वैसा कोई नहीं कर पाया।’

जहां काम मांगने जाता, सब केस के बारे में पूछने लगते
सूरज ने कहा, ‘न सिर्फ प्रोफेशनल फ्रंट पर, बल्कि अपने दोस्तों, फैमिली मेंबर्स या नए लोगों से जब भी मिलता था, मेरे लिए सबका एक ही व्यू प्वाइंट होता था। मैं काम के लिए हर प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और स्टूडियो के यहां गया, मगर उनका एक ही रिप्लाई रहता था कि सूरज आपके केस में क्या हो रहा है?

उस वक्त मेरे पास कोई जवाब नहीं होता था। मेरे दोस्त, मेरे फ्रेंड, मेरे स्टाफ सभी पूछते थे कि सूरज आपकी अगली फिल्म कब आ रही है। पर मैं उन्हें क्या जवाब देता। मैं उन्हें क्या कहता कि जब तक मेरे पास कोर्ट से एक क्लीन चिट ना हो तब तक मेरे पर कौन हाथ डालेगा।’