जिया खान सुसाइड केस: आरोपी सूरज पंचोली सीबीआई की स्पेशल कोर्ट पहुंचे, दोपहर 12.30 बजे आएगा फैसला

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस में फैसला दोपहर 12.30 बजे आएगा। आरोपी सूरज पंचोली मुंबई की सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पहुंच गए हैं। जिया ने 3 जून 2013 को मुंबई के अपने फ्लैट में सुसाइड किया था।

जिया की मां की शिकायत पर बॉयफ्रेंड एक्टर सूरज पंचोली को गिरफ्तार किया गया था। अब घटना के 10 साल बाद इस पर फैसला आने वाला है।

पुलिस को जिया के घर से 6 पेज का सुसाइड नोट मिला था। इसके मुताबिक, जिया सूरज के साथ बिगड़े रिश्तों की वजह से काफी परेशान थीं। ब्रेकडाउन फील कर रही थीं। इसके बाद जिया की मां राबिया खान ने सूरज पर केस दर्ज कराया था। सूरज, एक्टर आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे हैं।

सूरज की मां और एक्ट्रेस जरीना वहाब ने कहा, ‘मैं बेटे के साथ कोर्ट में रहूंगी। ये 10 साल मेरे बेटे के लिए नर्क के समान रहा। जब कभी वो मेरी तरफ देखता है तो मैं उसका दर्द महसूस करती हूं। मुझे पता है कि वो बेकसूर है, लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकती। मुझे अभी भी ऊपर वाले पर पूरा भरोसा है।’

इस केस में कब क्या हुआ, सिलसिलेवार नजर डालते हैं..

  • 3 जून 2013: 25 साल की जिया खान ने जुहू स्थित घर में फंदा लगाकर सुसाइड किया था।
  • 4 जून 2013: घर से 6 पेज का सुसाइड नोट मिला था। इसमें सूरज पंचोली का जिक्र था।
  • 10 जून 2013 : जिया की मां रबिया खान की शिकायत पर सूरज पंचोली को गिरफ्तार किया गया।
  • 02 जुलाई 2013: सबूतों के अभाव में बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। सूरज ने 22 दिन जेल में बिताया था।
  • जुलाई 2014: मुंबई पुलिस ने ये मामला सीबीआई को सौंपा।
  • 09 दिसंबर, 2015: सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में दावा किया कि जिया अपने सुसाइड के कुछ महीने पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं। सूरज ने जिया को अबॉर्शन के लिए कुछ दवाइयां लाकर दी थी।
  • 2021: सेशन्स कोर्ट ने इस मामले को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया। कोर्ट की तरफ से कहा गया कि मामले की जांच सीबीआई कर रही है, इसलिए ये केस उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर का हो गया है।
  • 2022: जिया की मां राबिया ने बॉम्बे हाईकोर्ट में केस की नए सिरे से जांच करने के लिए एक याचिका दायर की। हालांकि, कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया।
  • 20 अप्रैल 2023: सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में जस्टिस एएस सैयद ने दोनों तरफ की दलीलें सुनीं। 28 अप्रैल 2023 फैसला देने की बात कही।

जिया खान ने अपनी डेब्यू फिल्म में ही अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था। राम गोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का नाम निशब्द था। इसके बाद उन्होंने आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म गजनी में काम किया। उनकी अंतिम फिल्म अक्षय कुमार स्टारर फिल्म हाउसफुल थी। गजनी और हाउसफुल दोनों फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा कारोबार किया था।