शादी के 5 साल बाद लगी सरकारी नौकरी तो बदल गया पति… झांसी की महिला ने लगाया मारपीट और 6 लाख कैश मांगने का आरोप

# ## UP

(www.arya-tv.com) यूपी के झांसी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें पति की सरकारी नौकरी लग जाने के बाद पत्नी के साथ मारपीट करने और 6 लाख रुपए कैश मांगने का आरोप लगा है. पूरा मामला फतेहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मदरवास गांव की रहने वाली रानी ने आरोप लगाते हुए कहा कि 5 साल पहले उसकी शादी धनेंद्र सुमन नाम के एक युवक से हुई थी. रानी के पिता ने हिंदू रीति रिवाज के साथ बेटी की शादी की थी.

शिकायतकर्ता पत्नी रानी ने आरोप लगाते हुए कहा जब उसकी शादी हुई थी, तब उसका पति सरकारी नौकरी के लिए पढ़ाई कर रहा था. शादी के 5 साल तक लगातार पढ़ाई करने के बाद उसके पति घनेंद्र की नौकरी रेलवे में चतुर्थ श्रेणी के पद पर लग गई. सरकारी नौकरी लगते ही पति घनेन्द्र उसके साथ मारपीट करने लगा. वहीं विवाहिता के पिता का भी आरोप है कि उसके दामाद ने उसकी बेटी को सबसे पहले झांसी रेलवे स्टेशन पर पीटा. इसके बाद वापस आते समय निवाड़ी रेलवे स्टेशन पर पीटा. इतना ही नहीं पति धनेंद्र ने उसकी बेटी को निवाड़ी रेलवे स्टेशन पर अकेला छोड़ दिया. निवाड़ी रेलवे स्टेशन से ही स्टेशन मास्टर के फोन से पीड़ित पत्नी ने पूरे मामले की जानकारी अपने पिता को दी.

वहीं इस बाबत पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रानी ने जो शिकायती पत्र में अपने पति पर आरोप लगाए हैं उनकी जांच की जा रही है. पति की सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी को छोड़ देने का मामला झांसी में चर्चा का विषय बना हुआ है.