JEE Main 2021:बी.आर्क- बी. प्लानिंग के लिए आयोजित हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी

Education

(www.arya-tv.com) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बी.आर्क- बी. प्लानिंग में एडमिशन के लिए फरवरी सेशन में आयोजित हुई जेईई मेन पेपर- 2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट Jeemain.nta.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इससे पहले पेपर- 1 परीक्षा के नतीजे 8 मार्च को घोषित किए गए थे। रिजल्ट घोषित करने से पहले NTA ने फाइनल ‘आंसर की’ जारी की थी।

23 फरवरी को हुई थई परीक्षा

जेईई मेन 2021 के पेपर-2 ए (बी.आर्क) और पेपर 2 बी (बी. प्लानिंग) की परीक्षा का 23 फरवरी 2021 को आयोजित की गई थी। बीआर्क के लिए 59962 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 48836 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। जबकि, बी.प्लानिंग के लिए 25810 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 19352 ने परीक्षा में हिस्सा लिया। जेईई मेन 2021 के पेपर-2 की परीक्षा दो सेशन –फरवरी और मई में होगी। दोनों सेशन की परीक्षा के बाद जेईई मेन पेपर-2 में बेस्ट के आधार पर कैंडिडेट्स की रैंक जारी की जाएगी।

दो सेशन में होगी परीक्षा

जेईई मेन फरवरी सेशन परीक्षा का आयोजन 23 से 26 फरवरी तक किया गया था। जेईई मेन फरवरी सेशन के लिए, आवेदन की प्रक्रिया 16 दिसंबर, 2020 से शुरू की गई थी। वहीं, आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ा कर 23 जनवरी किया गया था। इस बार यह परीक्षा चार सेशन में आयोजित हो रही है। इसके तहत दो सेशन की परीक्षा फरवरी और मार्च में पूरी हो चुकी है, जिसके बाद अब अप्रैल और मई की परीक्षा होना बाकी है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, Jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जेईई मेन फरवरी 2021 सेशन पेपर 2 रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलने पर अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन दर्ज कर सबमिट करें।
  • रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, इसे चेक करें और डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।