जवान ने रिलीज के दो दिनों में नया मुकाम किया हासिल, इन देशों में की तबाड़तोड़ कमाई

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) शाह रुख खान और नयनतारा स्टारर फिल्म ‘जवान’ देशभर के सिनेमाघरों में जमकर धूम मचा रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शाह रुख की ‘जवान’ ने रिलीज के पहले दो दिन में रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन कर एक नया मुकाम हासिल किया है, जिसके चलते फिलहाल ‘जवान’ सुर्खियों में बनी हुई है।

इस बीच ‘जवान’ की ओवरसीज कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं, जो ये साबित करते हैं कि शाह रुख खान की फिल्म ने विदेशों में भी जमकर गदर काटा है।

बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग करने वाली ‘जवान’ को विदेशों में भी अच्छी शुरुआत मिली है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शाह रुख खान की ‘जवान’ के ओवरसीज कलेक्शन को लेकर अहम जानकारी दी है। तरण ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शनिवार को लेटेस्ट ट्वीट कर बताया है-

”शाह रुख खान की जवान ने विदेशों में गर्दा उड़ा दिया है। दूसरे दिन मुख्य इंटरनेशनल मार्केट में ऐतिहासिक कमाई कर शाह रुख की फिल्म ने अनोखा कारनामा कर दिया है। यूनाइटेड किंगडम यानी यूके में दूसरे दिन जवान ने 3 लाख, 12 हजार 166 पाउंड की कमाई, जिसके चलते दो दिन में यहां जवान को कुल कलेक्शन 6.14 करोड़ हो गया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में अब तक इस मूवी को कलेक्शन 4.77 करोड़, न्यूजीलैंड में 96.06 लाख और जर्मनी में 2.4 करोड़ हो गया है।

इस तरह से रिलीज के पहले दो दिन में इन देशों की कुल कमाई को मिलाकर शाह रुख खान की जवान का कलेक्शन करीब 14 करोड़ के आस-पास हो गया है।” ऐसे में ये साफ कहा जा सकता है कि इन 4 देशों में फिल्म जवान की तूती जमकर बोली है।

जिस तरह की ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग चली, उससे ये साफ जाहिर हो रहा था कि रिलीज के पहले दिन से ही शाह रुख खान की फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करेगी। ऐसे में अब हुआ भी कुछ ऐसा है, ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड कलेक्शन का 129 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार करने वाली ‘जवान’ ने दो दिन के भीतर दुनिया भर में 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है, जोकि काबिल ए तारीफ माना जा रहा है।