अवैध कब्जे के ​कारण जाम और डिवाइडर भी गए टूट, जानें क्या है पूरा मामला

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) पीलीभीत रोड की तरह बदायूं रोड पर भी सफर बेहद खतरनाक हो गया है। चौपुला पुल से उतरते ही सड़क पर दोनों तरफ दूर तक अवैध कब्जे नजर आते हैं।

इसके साथ काफी सड़क डग्गामार गाड़ियों का स्थाई अड्डा बनी हुई है जिसकी वजह से यहां हर वक्त जाम के हालात बने रहते हैं। चौपुला पुल से थोड़ा आगे नेकपुर से लेकर धर्मकांटा और उसके आगे पराग डेयरी तक सड़क के दोनों ओर रेत बजरी के कारोबारियों ने सड़क पर कब्जा कर रखा है।

पटरी तो काफी पहले ही गायब हो चुकी है, अवैध कब्जों के कारण सड़क भी संकरी हो गई है। रामगंगा तिराहे तक डिवाइडर लंबे समय से टूटे-फूटे पड़े हैं और सफ र को और खतरनाक बना रहे हैं। रही-सही कसर टूटे संकेतक बोर्ड पूरी कर रहे हैं।

रामगंगा रेलवे क्रासिंग पर लोगों को रोजाना भीषण जाम झेलना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि ट्रेन आने से करीब बीस मिनट पहले ही क्रॉसिंग बंद कर दी जाती है। ट्रेन आने तक दूर तक वाहनों की कतार लग जाती है।