महाराष्ट्र में विमान हादसा:जलगांव के जंगलों में एविएशन एकेडमी का एयरक्राफ्ट क्रैश, फ्लाइट इंस्ट्रक्टर की मौत

National

(www.arya-tv.com)महाराष्ट्र के जलगांव में शुक्रवार को एविएशन एकेडमी का एक एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। यह हादसा वर्दी शिवारा के पास चोपड़ा तालुका के जंगलों में शाम 4.30 बजे हुआ। इसमें फ्लाइट इंस्ट्रक्टर की मौत हो गई, जबकि एक महिला ट्रेनी पायलट गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला पायलट का नाम अंशिका गुर्जर है।

एयक्राफ्ट क्रैश होने के बाद स्थानीय आदिवासी सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ही घायल ट्रेनी महिला पायलट को एयरक्राफ्ट के मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। साथ ही दम तोड़ चुके फ्लाइट इंस्ट्रक्टर के शव को भी एयरक्राफ्ट से निकाला।घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की टीम और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसा जिस जगह हुआ, वहां सतपुड़ा रेंज के जंगल हैं। यह इलाका राम तलाव नाम से जाना जाता है। जंगल के बीच एयरक्राफ्ट के मलबे को हटाने में परेशानी हो रही है। फिलहाल एयरक्राफ्ट क्रैश होने की वजह पता नहीं चल सकी है।ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जांच के आदेश दिए
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया पर हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि एयरक्राफ्ट महाराष्ट्र की प्राइवेट NMIMS एविएशन अकादमी का है। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।