आईटेल ने भारत में लॉन्च किए चार नए स्मार्ट टीवी, शुरुआती कीमत 17 हजार रुपए

Technology

(www.arya-tv.com)आईटेल ने भारत में अपने टीवी पोर्टफोलिया का विस्तार करते हुए बाजार में चार नए टीवी लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इन्हें G-सीरीज के तहत लॉन्च किया है। टीवी कई एडवांस्ड फीचर्स और कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। टीवी 32 इंच से 55 इंच तक के साइज ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें दो 2K और दो 4K मॉडल शामिल हैं। इनकी शुरुआती कीमत 16,999 रुपए है।

आईटेल का कहना है कि इसे पूरी तरह से भारत में बनाया गया है और खास तौर से टियर-3 शहरों के लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो प्रीमियम स्मार्ट टीवी में अपग्रेड होने चाहते हैं।

आईटेल स्मार्ट टीवी में क्या है खास

  • कंपनी का कहना है कि नए स्मार्ट टीवी सुपीरियर टेक्नोलॉजी से लैस हैं, जैसे- 4K अल्ट्रा-ब्राइट डिस्प्ले विद 400 निट्स ब्राइटनेस, 24 वॉट स्टीरियो साउंड विद डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट और फ्रेमलेस डिजाइन।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें बिल्ट-इन वाई-फाई, एचडीएमआई पोर्ट, यूएसूबी पोर्ट और ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट मिलता है। मॉडल वाइज इसमें 2 जीबी तक की रैम और 8 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा।
  • कंपनी का कहना है कि सभी टीवी बिल्ट-इन स्टेब्लाइजर सपोर्ट के साथ आते हैं। इसके अलावा इसमें गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे बोलकर 4 लाख से ज्यादा मूवी और शोज को सर्च किया जा सकता है।
  • टीवी में बिल्ट-इन क्रोम कास्ट का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे यूजर अपना पसंदीदा कंटेंट टीवी पर कास्ट कर सकता है। इसमें 5 हजार से ज्यादा ऐप्स का सपोर्ट मिलता है, जिसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जी5, डिज्नी हॉट स्टार और यूट्यूब शामिल है।