आम चुनाव से पहले बीजेपी में आसान नहीं होगी मौसमी नेताओं की एंट्री, ठोक-बजाने के लिए पार्टी ने बनाई समिति

# ## National

(www.arya-tv.com) कुछ महीनों में आम चुनाव होने हैं। इसके पहले पार्टियों में काफी उठापटक के आसार हैं। चुनावी मौसम में ही अक्‍सर नेता पार्टी बदलते हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) को भी इस बात का एहसास है। इसी के मद्देनजर उसने बड़ा कदम उठाया है।

इसके चलते बीजेपी में मौसमी नेताओं की एंट्री मुश्किल होगी। उन्‍हें पार्टी में शामिल करने से पहले खूब जांचा-परखा जाएगा। पार्टी से संपर्क करने वाले अन्य दलों के नेताओं की गुणवत्ता जांचने के लिए अब एक तरह का फिल्‍टर लगा दिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी से जुड़ने के इच्छुक नेताओं को अनुमति दी जाए या नहीं, यह तय करने के लिए एक नई समिति का गठन किया गया है।

समि‍त‍ि की हरी झंडी होगी जरूरी

सूत्रों के अनुसार, समिति की हरी झंडी मिलने के बाद ही अन्य दलों के नेताओं का बीजेपी में स्वागत किया जाएगा। समिति 6 जनवरी को पहली बार बैठक करेगी।

माना जाता है कि इस समिति को लेकर बीजेपी का विचार बहुत साफ है। इसका मकसद उन नेताओं को जोड़ने के जोखिम को कम करना है जो चुनाव के बाद या कठिन दौर में पार्टी की मुखालफत कर सकते हैं।

मसलन, तृणमूल कांग्रेस के नेता मुकुल रॉय और बाबुल सुप्रियो पश्चिम बंगाल में चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे। लेकिन, बाद में वे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी में दोबारा लौट गए थे। चुनाव में टीएमसी ने बंपर जीत दर्ज की थी।

नेताओं का समर्पित नेटवर्क चाहती है पार्टी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। बीजेपी केंद्र की सत्‍ता में तीसरी बार लौटने की उम्‍मीद लगाए है।

वह यह सुनिश्चित करना चाहती है कि उसके नेताओं का पूरा नेटवर्क पार्टी के लिए समर्पित हो। अन्य दलों का कोई भी नेता जो बीजेपी में शामिल होने के लिए संपर्क करता है, लेकिन शर्तें थोपता है तो शायद वह नई समिति के फिल्टर से गुजर नहीं पाएगा।

लोकसभा चुनाव की रणनीति और उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह पर चर्चा के लिए आज दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की भी बैठक हुई।

बैठक में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और महासचिव तरुण चुघ और सुनील बंसल शामिल रहे।