इजरायल खो देगा दुनिया में अपना समर्थन… बेंजामिन नेतन्‍याहू को अमेरिकी राष्‍ट्रपति की सबसे सख्‍त चेतावनी, जानें वजह

# ## International

(www.arya-tv.com) अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू को अब तक की सबसे बड़ी चेतावनी दी है। बाइडन ने इजरायल की गाजा में सैन्‍य रणनीति को लेकर यह चेतावनी दी है। बाइडन ने जोर देकर कहा कि इजरायल गाजा में ‘अंधाधुंध’ बमबारी कर रहा है कि वह दुनियाभर में अपने समर्थन को खो सकता है।

बाइडन ने 7 अक्‍टूबर को इजरायल पर हमले का उल्‍लेख किया लेकिन अब उनके बयान में पहले के मुकाबले बदलाव आता दिख रहा है। इससे पहले इजरायली कार्रवाई को बाइडन अंधाधुंध बताने से बचते रहे हैं।

बाइडन का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब हमास की ओर से चलाए जा रहे गाजा के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि इजरायली जवाबी कार्रवाई में अब तक 18,400 लोग अब तक मारे गए हैं। इसमें ज्‍यादातर आम नागरिक हैं।

इसके बाद एक अन्‍य प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बाइडन के बयान में फिर नरमी आ गई। उन्‍होंने इजरायल को समर्थन देने के अपने बयान को फिर से दोहराया। बाइडन ने यहूदी लोगों और इजरायल की सुरक्षा व उनके अस्तित्व के अधिकार के लिए अपना अटल समर्थन जताया है।

‘इजरायल को देते रहेंगे समर्थन’

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने यह टिप्पणी सोमवार रात यहूदी त्योहार हनुक्का की पांचवीं रात का जश्न मनाने के लिए उनके और प्रथम महिला जिल बाइडेन द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह में की।

राष्ट्रपति बाइडेन के साथ सेकेंड जेंटलमैन डौग एम्हॉफ और व्हाइट हाउस के अधिकारियों का एक समूह भी शामिल हुआ, जो होलोकॉस्ट से बचे लोगों में से थे।

व्हाइट हाउस के अनुसार, इस कार्यक्रम में लगभग 800 अतिथि शामिल हुए, जिनमें होलोकॉस्ट से बचे लोग, कानूनविद और विभिन्न यहूदी नेता शामिल थे।

अपने संबोधन में, राष्ट्रपति ने कहा: ‘जब तक वे हमास से छुटकारा नहीं पा लेते, हम इज़राइल को सैन्य सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे, लेकिन हमें सावधान रहना होगा – उन्हें सावधान रहना होगा।

‘पूरी दुनिया की जनमत रातों-रात बदल सकती है, हम ऐसा नहीं होने दे सकते।’ राष्ट्रपति ने गाजा में अभी भी बंधकों की रिहाई और क्षेत्र में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए अपने प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की भी सराहना की।

उन्‍होंने कहा, ‘हम बंधकों की सुरक्षित वापसी के लिए लगातार काम कर रहे हैं। बंधकों की आजादी सुनिश्चित करने, ट्रकों को अंदर लाने, मानवीय सहायता पहुंचाने, उन्हें समझाने के लिए मैंने कतरियों, मिस्रियों, इजरायलियों के साथ 20 घंटे तक बितााए।’

बाइडन ने कहा, ‘और अभी बहुत सारी चीज़ें चल रही हैं जो वास्तव में बहुत कठिन हैं। सीएनएन ने राष्ट्रपति बाइडेन के हवाले से कहा, हमने 100 से अधिक बंधकों को बाहर निकाला है और जब तक हम उनमें से हर एक को घर नहीं पहुंचा देते, हम रुकने वाले नहीं हैं।

‘ वाइट हाउस के अनुसार, इज़राइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से अभी भी सात अमेरिकी पुरुष और एक महिला लापता हैं। अब तक चार अमेरिकियों – एक चार साल की लड़की और तीन महिलाओं – को रिहा किया जा चुका है।

इज़रायली अधिकारियों ने कहा है कि गाजा में लगभग 137 लोग बंदी हैं, जिनमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। 24-30 नवंबर तक मानवीय विराम के दौरान, 86 इजरायली और 24 विदेशी बंधकों को रिहा किया गया।